यूपी के रायबरेली में नशेड़ी युवक ने मां को गड़ासे से काटा

0

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नशेड़ी युवक ने गड़ासे से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने मौत के घाट उतारने के बाद घर के पीछे शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. धुआं उठने और दुर्गंध फैलने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. हत्या की वजह काम धंधा नहीं करने पर मां द्वारा ताना मारना बताई जा रही है. युवक द्वारा इस खौफनाक कदम उठाने पर सभी लोग भौचक्के रह गए.

कहा जा रहा है कि मां के द्वारा हमेशा काम धंधा नहीं करने को लेकर ताने सुनाने से ऊबकर उसने अपनी मां को ही काट डाला और बाद में उसे अपने घर से पीछे जला डाला. बताया जा रहा है कि युवक नशे का लती और कोई काम- धंधा नहीं करता है. उसकी मां हमेशा कोई काम करने को कहती थी लेकिन उसको ताना अच्छा नहीं लगा और उसने मां को ही काट डाला.

काटा और फिर घर के पीछे जलाया…

जानकारी मिल रही है कि उसने मां की गर्दन पर गड़ासे से वार किया. उसके बाद मां को कलयुगी बेटा घर के पीछे ले गया जहाँ उसने सूखी पत्तियों के बीच उसे लिटाकर जिंदा जला दिया. धुआं उठने और इंसानी मांस के जलने की दुर्गंध गांव में फैली तो ग्रामीण बाहर निकले. जब वे आरोपी के घर पर पहुंचे तो वीभत्स नजारा सामने दिखा. वहां एक महिला सूखी पत्तियों में लगी आग के बीच धू-धू कर जल रही थी. यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ऊंचाहार का मामला…

बता दें कि यह मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है. यहां के रहने वाले लवकुश शर्मा का बड़ा बेटा कुलदीप कोई काम नहीं करता था. इसके साथ ही गांजा पीने का आदी है. आज जब कुलदीप के पिता अपने छोटे बेटे के साथ नई खरीदी गई बाइक में नंबर प्लेट लगवाने गए तभी मां ने उसे एक बार फिर कुछ काम करने की नसीहत दी. इस बात से कुलदीप इतना नाराज हुआ कि उसने घर में पड़े गडासे से उसकी गर्दन काट दी.

आंधी की कवरेज के दौरान सिर पर खंभा गिरने से ANI के पत्रकार की मौत

सीओ ने दी जानकारी…

पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. घटना के कारणों की अलग से जांच की जा रही है. डलमऊ सीओ अरुण नौहार ने बताया कि एक युवक ने गांव में अपनी मां को हत्या कर जला दिया है इसके बाद मैं और मेरे थाना इंचार्ज सहित मैं मौके पर पहुंचा. जांच करके पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More