आनलाइन क्लास में टीचर ने तौलिया पहनकर पढ़ाया, तमिनालाडु की सियासत हुई गरम
एक साल से अधिक समय से कोरोना के आगोश में जकड़े देश में एजुकेशन को जारी रखने का जरिया आनलाइन ही रहा है. इसने टीचर्स और स्टूडेंट्स को सेफ रखने के साथ ही एजुकेशन से भी जोड़ रहा है लेकिन समय-समय पर इसकी वजह से विवाद भी होता रहा है. ताजा मामला तमिलनाडु का है. यहां की राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल के टीचर की हरकत ने भूचाल ला दिया है. टीचर पर आरोप है कि ऑनलाइन क्लास में उसने विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न किया. उसने तौलिया पहनकर आनलाइन क्लास लिया. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. द्रमुक नेता कनिमोझी व दयानिधि मारन शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : क्या होंगी 12वीं की परीक्षाएं? मंत्रियों की बैठक में आज हो सकता है फैसला
टीचर पर लगाए गंभीर आरोप
स्कूल टीचर पर गंभीर आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास के दौरान तौलिया पहन रखा था. यही नहीं उसने छात्राओं को फोन पर अश्लील संदेश भी भेजे. इसे लेकर टीचर के खिलाफ स्टूडेंट्स मैदान में आ गए हैं. सोमवार को मामला तूल पकड़ने पर स्कूल के छात्रों के साथ ही पूर्व छात्रों ने भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अभियान छेड़ दिया. कई छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें : कोरोना : महज 21 दिन में गई 83 हजार लोगों की जान
आनलाइन क्लास में पहले भी कर चुका है हरकत
टीचर के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक्स स्टूडेंट्स का कहना है कि टीचर पहले भी कई बार एेसी हरकत कर चुका है. आरोपी शिक्षक बीते 20 साल से स्कूल में अकाउंटेंसी और बिजनेस पढ़ा रहा है. उसने कई बार छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार का प्रयास किया. जिसने टीचर की हरकतों का विरोध करने की कोशिश की उसे धमकाता भी था. कहता था कि एग्जाम में कम नम्बर मिलेंगे. स्कूल के एक्स स्टूडेंट्स ने डीन को पत्र लिखकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]