पीएम आज करेंगे मैजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन, सीएम योगी भी रहेंगे साथ
नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मेट्रो की मैजेंटा लाइन का तोहफा देंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री 12.55 पर नोएडा के बॉटनिकल गार्डन हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। दोपहर 1 बजे पीएम बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन जाएंगे।
मजेंटा मेट्रो लाइन के लिए नोएडा में दो स्टेशन बनाए गए हैं
1.20 पर पीएम और सीएम योगी मेट्रो पर सवार होकर ओखला बर्ड सेंचुरी जाएंगे। इसके बाद वे एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर मुख्यमंत्री योगी का तीन दिन में ये दूसरा नोएडा दौरा होगा। वहीं प्रधानमंत्री का ये अब तक का तीसरा नोएडा दौरा होगा। मजेंटा मेट्रो लाइन के लिए नोएडा में दो स्टेशन बनाए गए हैं।
ALSO READ : हथियार लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंची महिला, अरेस्ट
नोएडा के अंदर मैजेंटा मेट्रो लाइन की दूरी 3.96 किलोमीटर है। इसे बनाने में कुल लागत 845 करोड़ रुपए आई है। इस लागत का 80 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण ने दिया है, जबकि 20 प्रतिशत केंद्र सरकार ने खर्च किया है। बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर जाने के लिए 9 स्टेशन होंगे। यह स्टेशन कालकाजी मंदिर, ओखला एनएसआईसी, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया ,जसोला विहार, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, ओखला बर्ड सेंचुरी और बॉटनिकल गार्डन होंगे।
सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा
कालकाजी से बॉटनिकल मेट्रो लाइन की दूरी 12.64 किलोमीटर की होगी। बता दें कि सार्वजनिक परिवहन अब तकनीक के नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार चालक रहित मेट्रो का संचालन करने जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में इसमें चालक मौजूद रहेगा। इस लाइन पर पिछले 6-7 महीनों से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा था। इसमें ट्रेनों के संचालन के लिए पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।
(साभार-न्यूज18)