अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच सूटबूट और जैकेट का ब्रैंड वार…
मेघालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहनी जैकेट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल राहुल गांधी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में कांग्रेस की ओर से आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां राहुल ने काली जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी। बीजेपी की मेघालय यूनिट ने मंगलवार को एक ट्वीट में राहुल की जैकेट को कीमती बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा।
जैकेट की कीमत 64 हजार रुपये के करीब बैठती है
बीजेपी के ट्वीट में एक तरफ राहुल गांधी की तस्वीर दिखाई गई। साथ ही एक ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट भी दिया गया। इसमें राहुल की पहनी जैकेट से मेल खाती ही जैकेट देखी जा सकती है। इस जैकेट के ऊपर की तरफ बराबरी के साथ हार्टले-टू-इन-वन जैकेट लिखा है। इसकी कीमत 995 डॉलर बताई गई। इस लिहाज से इस जैकेट की कीमत 64 हजार रुपये के करीब बैठती है। बरबरी ब्रिटेन का प्रीमियम फैशन ब्रैंड है, जिसका हेडक्वार्टर लंदन में है। बीजेपी की मेघालय यूनिट ने साथ ही लिखा है, ‘तो @OfficeOfRG, सूट (तंज) बूट की सरकार मेघालय के सरकारी खजाने से व्यापक भ्रष्टाचार से खसोटे गए ‘काले’ धन के साथ?
also read : अरुण जेटली के ये 4 बजट बता रहे हैं मोदी सरकार की आर्थिक नीति
हमारी तकलीफों पर गीत गाने के बजाए आप मेघालय की अपनी नाकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते तो अच्छा रहता। आपकी ये बेपरवाही हमारा मखौल उड़ा रही है!’ कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश ना करे। रंजीत रंजन ने कहा, ‘बीजेपी इस तरह के मुद्दे इसलिए उठा रही है क्योंकि वो बेरोजगारी, किसानों के संकट जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
हम सिर्फ उन्हीं असल मुद्दों की बात करेंगे
क्या हम भी उन गुच्ची शॉलों के बारे में बात करें जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहनते हैं। या प्रधानमंत्री मोदी जो सूट और चश्मे पहनते हैं, उनकी बात करें। हम सिर्फ उन्हीं असल मुद्दों की बात करेंगे, जिनसे देश को सामना करना पड़ रहा है।’शिलॉन्ग में राहुल गांधी कांग्रेस की राज्य इकाई की ओर ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ के नाम से आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की संयोजक प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जवाबी वार किया।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।