मथुरा से गायब हो गए 28 पुलिसकर्मी, मचा हड़कंप
अभी कुछ दिन पहले इलाहाबाद में सामने आया था कि रिकॉर्ड में तो 600 पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज हैं लेकिन असलियत में उनका कुछ अता-पता नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मथुरा जिले में। जहां 28 पुलिसकर्मियों के गायब होने से विभाग में हड़कम्प मच गया है। इन गायब पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी को नोटिस भेजा है।
एसएसपी ने उठाया सख्त कदम
जानकारी के मुताबिक, मथुरा में इन दिनों 28 पुलिस कर्मियों के गायब होने से हड़कम्प मचा हुआ है। बिना विभाग को सूचना दिये गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर मथुरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी सख्त हो गए हैं। नोटिस मिलने के बाद अगर ये पुलिसकर्मी वापस नहीं आते हैं तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि यह रूटीन प्रोसीजर है।
Also Read : 2019 में नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगा एनडीए
गौरतलब है कि 15-20 दिन पहले एसएसपी ने एक ऑडिट कराया था, जिसमें 28 कांस्टेबल गैरहाजिर पाए गए। दो महीने से ज्यादा गैरहाजिर उन सभी पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जो छुट्टी पर थे। सभी पुलिसकर्मी को सात दिन का टाइम दिया गया है। हालांकि, कुछ लोगों के जवाब भी आ चुके हैं।
एसएसपी की सख्ती ला रही है रंग
आपको बता दें कि पुलिसकर्मी एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सख्त रूख के कारण गायब हुए हैं क्योंकि इस समय एसएसपी अपनी ईमानदार छवि के कारण यहां काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। यही छवि वह मथुरा पुलिस की भी चाहते हैं लेकिन एसएसपी की इस छवि को कुछ पुलिस कर्मी पचा नहीं पा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसएसपी की सख्ती के चलते पुलिसकर्मी मथुरा में पोस्टिंग से कतरा रहे हैं।