‘मैडम तुसाद’ अब दिल्ली में भी

नई दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लोगों को अब माइकल जैक्सन, जस्टिन बीबर, मर्लिन मुनरो, डेविड बेकहम और लायनल मेसी समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का मौका मिलेगा।

read more :  मोदी सरकार ने दिये हिन्दी को अच्छे दिन’…

हॉलीवुड के लोकप्रिय सितारो से भी कर सकेगे मुलाकात

इसके साथ ही लोग हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों एंजेलिना जोली, स्कारलेट जॉनसन, निकोल किडमैन, लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, केट विंसलेट, वियॉन्से से लेकर किम कार्देशियां तक के मोम के पुतलों को देख सकेंगे।

read more :  मोदी सरकार ने दिये हिन्दी को अच्छे दिन’…

मैडम तुसाद हमेशा से ही प्रशंसको का शानदार अनुभव रहा है

मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं डायरेक्टर अंशुल जैन ने कहा, “मैडम तुसाद हमेशा से ही प्रशंसकों को अपने मनपसंद सितारे के करीब ले जाने के लिए जाने जाने जाते रहे हैं। अब इन दुनियाभर की हस्तियों के देश में ही मौजूद होने से यहां के प्रशंसकों को भी शानदार अनुभव मिलेगा।

read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन

खूबसूरत प्रस्तुति एक ही छत के नीचे देखी जा सकती है

नई दिल्ली स्थित मैडम तुसाद में ग्लैमर से लेकर खेल-कूद, इतिहास और राजनीति की सम्मोहक दुनिया के सितारों की खूबसूरत प्रस्तुति एक ही छत के नीचे देखी जा सकती है।

मैडम तुसाद पिछले 150 वर्षो से मोम के पुतले बना रहा है

मैडम तुसाद पिछले 150 वर्षो से अधिक समय से मोम के पुतले बना रहे हैं। प्रत्येक मास्टरपीस को बनने में चार महीने से अधिक का समय लगता है और 20 से ज्यादा कलाकारों की टीम इस काम में लगती है। इसका सबसे प्रसिद्ध संग्रहालय लंदन में स्थित है।

अब यह संग्रहालय दिल्ली में खुलने जा रहा है  दर्शको के लिए जो अपने पंसदीदा कलाकार से नही मिल पाते है वह अब वहा पर फोटो खिचवा सकते है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)