काशी में तमिल समूहों ने गंगा स्नान कर हर-हर महादेव का किया जयघोष

सुब्रह्मण्य भारती के घर एवं कांची मठ का किया भ्रमण

0

Varanasi: काशी तमिल संगमम-2 के दूसरे दिन सोमवार को तमिलनाडु से आये छात्रों का समूह हनुमान घाट पहुंचा जहां सभी ने गंगा में स्नान व मां का पूजा पाठ करते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. वहीं मौजूद आचार्यों ने विस्तार से गंगा के विभिन्न घाटों के इतिहास को बताया.

सुब्रह्मण्य भारती के घर एवं कांची मठ का किया भ्रमण

गंगा स्नान के बाद सभी मेहमानों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. सभी मेहमानों को मंदिरों के इतिहास दिव्यता और भव्यता के बारे में जानकारी दी गई. इसके उपरांत तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर गए. वहां उनके परिवार के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की. छात्रों का दल में काफी कुछ जाने की जिज्ञासा दिखी. उन्होंने सुब्रह्मण्य भारती के घर के समीप पुस्तकालय का भी भ्रमण किया और काफी कुछ वहां के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. सुब्रमण्यम भारतीय के घर कर भ्रमण करने के उपरांत छात्रों का दल कांची मठ पहुंचा और वहां के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की. काशी में दक्षिण भारतीय मंदिर को देखकर युवाओं का दल उत्साहित दिखा.

किसने रची Dawood Ibrahim की मौत की साजिश ? पिलाया जहर…

पं वेंकट रमण घनपाठी का कहना है कि काशी और तमिलनाडु से गहरा रिश्ता है और ये समागम महज एक पखवाड़े का नही सदियों पुराना है. काशी के हनुमान घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट पर मिनी तमिलनाडु बसता है. जहां एक दो नहीं बल्कि दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों के हजारों परिवार बसते हैं, जो इन दोनों राज्यों के मधुर रिश्ते को दर्शाते हैं. केवल हनुमान घाट पर 150 से अधिक घर तमिल परिवारों के हैं, जिनकी गलियों में हर दिन काशी तमिल संगमम होता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More