भारत में तेजी से बढ़ रही है अमीरों की संख्या

0

भारत में बीते साल अति अमीरों की संख्या में 20 फीसद की वृद्धि हुई। इस दौरान इनकी संपत्ति में भी जबर्दस्त उछाल आया। अति अमीरों की तादाद बढ़ने के मामले में भारत सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था बन गया है। फ्रांसीसी टेक फर्म केपजेमिनी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में भारत में अति अमीरों की संख्या 20.4 फीसद बढ़कर लाख पर पहुंच गई।

अमीरों की संख्या बढ़ने के मामले में भारत की दर सबसे तेज

वहीं इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 21 फीसद बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर (डॉलर की वर्तमान दर से 68 लाख करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गई। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के एक तिहाई के बराबर है। 2017 में अमीरों की संख्या बढ़ने के मामले में भारत की दर सबसे तेज रही। बीते साल ग्लोबल स्तर पर अमीरों की संख्या में औसतन 11.2 फीसद की और उनकी कुल संपत्ति में 12 फीसद की वृद्धि हुई है।

Also Read :  लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल

अति अमीर की श्रेणी में उन लोगों को रखा जाता है जिनकी कुल निवेशयोग्य संपत्ति 10 लाख डॉलर (डॉलर की वर्तमान दर से करीब 6.8 करोड़ रुपये) से ज्यादा होती है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान, जर्मनी और चीन इस मामले में सबसे आगे हैं। 2017 में आए उछाल के बाद भारत इस मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में अति अमीरों की संख्या में बढ़ोतरी में बीते साल बाजार पूंजीकरण में आए 50 फीसद से ज्यादा के उछाल की अहम भूमिका रही।

इस मामले में भी भारत वैश्विक औसत से आगे रहा

इसके अलावा समीक्षाधीन वर्ष में रियल्टी सेक्टर में कीमतों में 4.8 फीसद और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.7 फीसद की दर से वृद्धि हुई। इस मामले में भी भारत वैश्विक औसत से आगे रहा। रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई, 2017 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से संपत्ति पर थोड़ा असर पड़ा, लेकिन यह अस्थायी था। इसके अलावा स्थिर मौद्रिक नीति, नोटबंदी का असर खत्म होने और बचत की ओर रुख करने से लोगों को संपत्ति बढ़ाने में मदद मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More