हादसे से भड़के ग्रामीणों ने किया पथराव, मुआवजे का ऐलान
बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। नाराज ग्रामीणों ने बचाव टीम पर पथराव कर दिया। स्थानीयों का कहना है बचाव टीम देर से पहुंची थी। 4 बजे के करीब हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। वहीं सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है।
बिहार में रेल हादसा हो गया, जिसमें जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई हो गई। इस दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गई। वहीं, 11 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद एनडीआरएफ और रेलवे के द्वारा राहत और बचाव का अभियान चलाया गया। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम पर पथराव कर दिया।
Also Read : बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
ग्रामीणों के पथराव में एनडीआरएफ का एक जवान घायल हो गया। पत्थर से उनके सिर में चोट लगी है.इस दुर्घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। वहीं, हादसे की जांच सीआरएस पूर्वी मंडल लतीफ खान को सौंपी गई है। हादसे के बाद रेलवे और बिहार सरकार की तरफ से मुआवजे की घोषणा की गई है।
हादसे में मरने वालों के परिजनों को रेलवे ने 5-5 लाख और बिहार सरकार 4-4 लाख रुपये देगी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को रेलवे की ओर से 1-1 लाख और बिहार सरकार की तरफ से 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
इसके अलावा अन्य मामूली रूप से घायलों को भी रेलवे 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा हुई है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले कुंडों को फिट करने में लापरवाही हुई है। जिससे कि यह हादसा हुआ है।वहीं हादसे पर रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि पटरी टूटने की वजह से रेल दुर्घटना हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)