बरेली में भीड़ बनी हैवान, युवक की पीट-पीट के हत्या
बरेली (Bareilly) में जानवर चोरी के शक में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने शाहरुख नाम के युवक पर आरोप लगाया कि वो भैंस चोरी करने की कोशिश कर रहा था तभी एक युवक(young man) ने देख लिया और लोगों को बुलाकर उसे पकड़ लिया।
मौके पर पहुंची सैकड़ों की भीड़ ने उसे पीटना शुरु कर दिया। मृतक शाहरुख के अन्य दो साथी मौके से भाग गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायल शाहरुख को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मवेशी चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या
गौरतलब है कि, बीती रात बरेली के भोलापुर हिंडोलिया गांव में कुछ लोगों ने शाहरुख नाम के युवक को मवेशी चोरी के शक में पकड़ लिया और पीटना शुरु कर दिया।
Also Read : इस रेस्तरां में कुत्ते मनाते हैं वीकेंड और पार्टी
सैकड़ों की भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की। इस दौरान शाहरुख के अन्य साथी मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से किसी तरह युवक को बचाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उशने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस का कहना है कि मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ गांव में जानकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसे किसी ने पकड़ लिया और पीटना शुरु कर दिया। पुलिस ने मामले में तीस अज्ञात ग्रामीणों के समेत चोरी करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)