रहस्यमयी बुखार की चपेट में बरेली, दर्जनों की मौत
बरेली में रहस्यमय बुखार से 27 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मौतों की सूचना मिलते ही डाॅक्टरों का दल गांव में पहुंचा और वहां कैंप कर रहा है।
योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी शनिवार को बरेली पहुंचे और जिला अस्पताल का जायजा लिया। जिला अस्पताल की हालत देखकर खुद वित्त मंत्री ठिठक गए और डॉक्टरों पर जमकर बरसे। वहीं, महिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी है।
कैम्प लगाकर दवाइयां बांटी गईं थी
हालात यह है कि सीएचसी मझगवां पर प्रत्येक दिन 600-700 बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इन्हीं को नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में गांव में कैम्प करना मुश्किल है। डॉ. वैभव राठौर ने बताया कि गुरुवार को ग्राम मण्डोरा में कैम्प लगाकर दवाइयां बांटी गईं थी।
Also Read : अब BSP जनता के बीच में जाकर सुनाएगी दलित उत्पीड़न की दास्तां
जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे वित्त मंत्री से मरीजों ने बताया कि उन्हें यहां पर दवाएं नहीं मिल रही और डॉक्टर भी समय पर मरीजों को अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। वहीं, भीषण गर्मी में पंखे जैसी मूलभूत सुविधा भी अस्पताल में मौजूद नहीं है।
सीएमएस साधना सक्सेना को छुट्टी पर भेजने की धमकी
जिला अस्पताल की अस्त-व्यस्त हालत के लिए वित्तमंत्री ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई है। कुछ ऐसा ही हाल महिला अस्पताल का मिला, जिसके बाद मंत्री ने सीएमएस साधना सक्सेना को छुट्टी पर भेजने की धमकी दी है।
बता दें कि बरेली की आंवला, मीरगंज, बहेड़ी तहसील के कई गांव वायरल बुखार की चपेट में हैं और आंवला क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं फरीदपुर में 22 और बहेड़ी से 6 लोगों की मरने की खबरे पहले ही मीडिया में सुर्खियां बन चुकी है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)