ट्रेनर की मौत से दुखी घोड़ों ने छोड़ा खाना पीना
कहते हैं न कि जानवरों से वफादार और सच्चा दोस्त और कोई नही हो सकता। इसका ताजा उदाहरण अरुणाचल प्रदेश में देखने को मिला जहां ट्रेनर की मौत के बाद तबेले के घोड़ों ने खाना (food) पीना छोड़ दिया है। अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर स्थित इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस में ट्रेनर केयरगिवर सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह की मौत हो जाने से दुखी है जानवर।
सुबह करीब 6 बजे जानवरों को खाना खिलाया
मंगल सिंह और जानवरों के बीच बहुत अच्छा तालमेंल था। सोमवार को आईटीबीपी के एनिमल ट्रेनिंग सेंटर (एटीएस) में मंगल सिंह (47) ने सुबह करीब 6 बजे जानवरों को खाना खिलाया। इसके एक घंटे बाद उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह आईटीबीपी के बेस्ट एनिमल ट्रेनर में से एक थे और उनको खिलाते समय उनसे बातचीत भी किया करते थे।
अगले दिन भी उन्होंने सिर्फ आधा खाना ही खाया
एक अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि जानवरों को महसूस हो गया था कि उनके साथ कुछ हुआ है क्योंकि उसके बाद दिन में 12 बजे और शाम को 6 बजे जानवरों को खाना दिया गया लेकिन पूरा खाना वैसा का वैसा ही छोड़ दिया गया। अगले दिन भी उन्होंने सिर्फ आधा खाना ही खाया। मंगल सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृहजनपद हिमाचल के उना लाने में करीब दो दिन लग गए, जो करीब 3 हजार किलोमीटर की दूरी पर है।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
उन्हें बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। आईटीबीपी के डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल और पशुचिकित्सक सुधाकर नटराजन ने बताया कि जानवरों ने अपना बेस्ट फ्रेंड खो दिया है और आईटीबीपी ने अपने एक महान जवान, जिन्होंने 2013 से 2016 के बीच काबुल में पोस्टिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुधाकर ने बताया, ‘वह ट्रूप के लिए एक प्रेरणास्रोत बने रहे और उन्हें काबुल में उनके किरदार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।’
विदेश सेवा मेडल सहित कई सम्मान मिले
मंगल सिंह काबुल में भारतीय दूतावास में (आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड) के9 कमांडर थे। उनके एक्प्लोसिव डिटेक्शन अटैक डॉग (ईडीएडी) तालिबान और आईएस हमलों से भारतीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए रखे गए थे। इन्ही में क्वीन नाम की एक लैब्राडोर ब्रीड वाली डॉग ने आरडीएक्स बम की पहचान की थी जो पूरे दूतावास को उड़ाने में समर्थ था। मंगल सिंह कठिन सेवा पदक और विदेश सेवा मेडल सहित कई सम्मान मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)