तमिलनाडु में चक्रवात का असर, बारिश से जनजीवन प्रभावित, नौ जिलों में शिक्षण संस्थान बंद

0

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा इलाके में मूसलधार बारिश हो रही है, जिसके कारण लगभग 2,000 एकड़ में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वही बुधवार रात तक इस क्षेत्र के चक्रवात मंो बदलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे चेन्नई समेत 10 जिलों और पुडुचेरी में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 17 टीमों को पहले ही तैनात किया गया है. भारी बारिश के कारण बुधवार को कई जिलों में स्कूल और कॉलेज भी बंद करने का एलान किया गया है.

मौसम विभाग की जानकारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गहरा दबाव पिछले छह घंटों में 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है. सुबह 5:30 बजे यह क्षेत्र में केंद्रित था और अब यह चेन्नई से 590 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 510 किमी दक्षिणपूर्व, नागपट्टिनम से 400 किमी दक्षिणपूर्व और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 130 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व स्थित है. अगले 12 घंटों में इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की दिशा में बढ़ने और चक्रवात में बदलने की संभावना है. इसके बाद, यह श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा.

कई जिलों में मूसलधार बारिश

इस गहरे दबाव के प्रभाव से तमिलनाडु के मयिलादुथुराई और कराईकल क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 तक नागपट्टिनम में 19 सेमी और चेन्नई में 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

फसलों को भारी नुकसान

मूसलाधार बारिश के कारण तिरुवरूर, तिरुथुराईपूंडी, मुथुपेट्टई, मयिलादुथुराई और वेदारण्यम सहित कई इलाकों में फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है. कई फसलें आंशिक रूप से और पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. किसानों का कहना है कि, लगभग 2,000 एकड़ की फसलों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा, नागपट्टिनम (वेदारण्यम) और विल्लुपुरम (मरक्कनम) जिलों में नमक क्षेत्रों का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है, कुछ क्षेत्रों में घरों को भी नुकसान हुआ है.

Also Read: 52 साल की प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू, आज संसद में लेंगी शपथ…

स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश, विवि परीक्षा स्थगित

भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए राज्य के नौ जिलों-विल्लुपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, रामनाथपुरम और त्रिची—में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वही चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर और कांचीपुरम जिलों में केवल स्कूलों में छुट्टी दी गई है. इसके अलावा मद्रास विश्वविद्यालय, कराईकुडी अलगप्पा विश्वविद्यालय, भारतीदासन विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी के कारण निर्धारित सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी, परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

इंडिगो एयरलाइन की एडवाइजरी

खराब मौसम के कारण इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में व्यवधान आने की संभावना जताई गयी है. एयरलाइन ने तिरुचिरापल्ली और सालेम से भी उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना जताई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More