1930 की महामंदी के बाद सबसे बदतर दौर में पहुंचेगी अर्थव्यवस्था
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विश्व भर में चल रहा है लॉकडाउन
आईएमएफ IMF ने साफ कह दिया है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते वैश्विक महामंदी 1930 के दशक की महामंदी से भी भयावह हो सकती है। यह पूरा साल अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बुरा गुजरने वाला है।
यह चेतावनी IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दी है।
दुनियाभर में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार, 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
ज्ञात हो कि नए साल का पहला दिन जब हर कोई जश्न में डूबा था, तब चीन में नया जानलेवा वायरस जन्म लेने की चेतावनी सामने आई और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया को बेबस कर देने वाली महामारी में तब्दील हो गई, जिसने सभी देशों को न भूलने वाले सबक दिए हैं। चीन ने 31 दिसंबर और 01 जनवरी की रात 01.38 बजे अधिकृत तौर पर इस वायरस का खुलासा किया, जो 1.1 करोड़ आबादी वाले वुहान के खुले मांस बाजार से फैला। 100 दिन में कोरोना से दुनिया भर में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : एसएचओ ने तीन मातहतों के साथ खुद को होम कोरोंटाइन किया
1930 के दशक के महामंदी के बाद का सबसे बदतर दौर
दुनियाभर की अर्थव्यवस्था 1930 के दशक के महामंदी के बाद का सबसे बदतर दौर देखने वाली है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने यह चेतावनी दी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशों द्वारा किए गए लॉकडाउन से IMF का मानना है कि 2020 का साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है।
ऐसी मंदी पिछले नौ दशक में नहीं आई थी
कोरोना वायरस की महामारी ग्लोबल इकोनॉमी के लिए घातकऐसी मंदी आएगी जो पिछले नौ दशक में नहीं आई थी। IMF की एमडी ने दी चेतावनी] इसके पहले 1930 के दशक में आई थी महामंदी।
170 देशों में घटेगी प्रति व्यक्ति आय
IMF की प्रबंध निदेशक (MD) क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा कि 2020 में दुनिया के 170 से अधिक देशों में प्रति व्यक्ति आय घटेगी।
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह
गौरतलब है कि इसके पहले 1930 के दशक में दुनिया में महामंदी आई थी। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह है। दुनियाभर की सरकारों ने करीब 8 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज दिए हैं, लेकिन यह काफी नहीं लग रहा।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)