म्यांमार से भारत स्मगल किया जा रहा था अवैध सोना का जखीरा, पकड़ा गया
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
डीआरआई ने इनके पास से 44 पीस सोने के बिस्कुट बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर डीआरआई की वाराणसी इकाई ने यह कार्रवाई की।
करोड़ों का सोना किया बरामद-
मुखबिर की सूचना थी कि बड़ी मात्रा में सोना म्यांमार से तस्कारी कर लाया जा रहा है।
डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं (चंदौली) से नार्थ ईस्ट ट्रैन से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अवैध सोना का जखीरा बरामद गुवाहाटी से कानपुर जा रहा था।
अभियुक्तों के पास से 44 पीस सोने के बिस्कुट बरामद किया गया है।
हो सकती है और गिरफ्तारियां-
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है।
बड़ी मात्रा में सोना म्यांमार से तस्कारी कर लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर : असम राइफल्स ने 2 करोड़ का सोना किया जब्त
यह भी पढ़ें: 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बैन हो जाएगा प्लास्टिक