एक छोटे से गांव के इस बेटे ने लिखी सफलता की नई इबारत, गूगल में कर रहा नौकरी
कहते हैं जब इंसान कुछ करने की ठान ले तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है। अगर इमानदारी और लगन के साथ आप किसी भी काम को करने की ठान लें तो सफलता को एक दिन आपके कदमों में झुकना ही पड़ेगा। जब इंसान अपने लक्ष्य को ही अपना सबकुछ मान बैठता है तब वो दिन दूर नहीं होते हैं जब सफलता की गूंज से सारा जमाना उसे जान जाता है।
कुछ ऐसा ही हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के रहने वाले रोहन शर्मा ने अपनी काबिलियत के दम पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोहन कैलिफोर्निया की गूगल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले रोहन यूएसए में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सेवाएं दे चुके हैं।
इंजीनियर रोहन शर्मा को गूगल कंपनी 1.35 लाख डालर सालाना (करीब 88 लाख रुपये) वेतन दे रही है।रोशन ने बारहवीं तक की पढ़ाई डीएवी हमीरपुर स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने जेईई की प्रवेश परीक्षा में देशभर में 17वां स्थान हासिल कर आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। रोहन के पिता बीआर शर्मा पीएनबी बैंक से चीफ मैनेजर लीडरशिप मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
Also read : जानें Book my Show कंपनी के मालिक की कहानी, हकीकत जान कर रह जाएंगे दंग
जबकि माता राजकुमारी शर्मा वर्तमान में सरकारी स्कूल में सेंटर हेड टीचर हैं। पिता बीआर शर्मा ने बताया कि रोहन शर्मा बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहा है। रोहन ने फिजिक्स और केमिस्ट्री साइंस ओलंपियाड में पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है।
रोहन शर्मा की बड़ी बहन डा. नमिता शर्मा भी यूएसए में कैंसर स्पेशलिस्ट के पद पर सेवाएं दे रही हैं, जबकि छोटी बहन श्वेता शर्मा एनआईटी हमीरपुर से बीटेक करने के बाद भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में हैं। माता-पिता अपने बेटे और बेटियों की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)