Covid in India: IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- जुलाई में फिर बढ़ेंगे कोरोना के केस

0

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि देशभर में जुलाई के महीने में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार केस सामने आ सकते हैं. पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने देशभर में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बताया कि सूत्र मॉडल के आधार पर उन्होंने देश में कोरोना के मामलों का अध्ययन किया है, जिसके अनुसार भारत में कोरोना का यह चरण अब स्थिर हो गया है.

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

मणींद्र अग्रवाल ने कहा ‘वर्तमान में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, यह केवल एक छोटी लहर की तरह है, जो जुलाई के मध्य में प्रतिदिन 20 से 25 हजार मामलों के बीच चरम पर होगी और इससे डरने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा ‘भविष्य में इस तरह की और लहरें भी आने की आशंका है, क्योंकि कुछ समय के बाद लोग प्राकृतिक प्रतिरक्षा खो देते हैं.’

मणींद्र अग्रवाल ने आगे कहा ‘जब तक कोरोना का कोई नया म्यूटेंट नहीं आता है, जो प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बाइपास कर सके, तब तक देश में किसी बड़ी लहर की आशंका नहीं है. अब तक के म्यूटेंट ऐसा नहीं कर पाए हैं. लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमावली का पालन करना चाहिए और मास्क लगाकर ही घरों से निकलना चाहिए.’

ओमिक्रोन का असर बेहतर इम्युनिटी वालों पर कम, आइआइटी के प्रोफेसर मणीन्द्र  अग्रवाल ने दी नई थ्योरी - IIT Kanpur Professor manindra agrawal opinion  about omicron said Omicron ...

बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 08:00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 15,940 नए मामले सामने आए हैं. इस कारण अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई. इस दौरान देश भर में 20 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,974 पर पहुंच गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More