IIMC को मिला ”डीम्ड यूनिवर्सिटी” का दर्जा…
दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन यानी IIMC को यूजीसी की तरह से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. यह दर्जा मिलने के साथ ही अब IIMC डिप्लोमा के साथ साथ डिग्री भी दे सकेगी. साल 2023 अगस्त में यूजीसी ने एचआरडी मंत्रालय को आईआईएमसी को डिम्ड यूनिवर्सिटी का औदा देने की अपील की थी. इसके साथ ही आज उसे यह दर्जा प्राप्त हो पाया है, इसकी जानकारी आईआईएमसी ने अपने एक्स के ऑफिशियल एकाउंट से दी है.
शिक्षा मंत्रालय ने एक्स के माध्यम से दी सूचना
शिक्षा मंत्रालय ने आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में नामित करने के लिए एक पोस्ट में भारतीय जनसंचार संस्थान की प्रशंसा की है. इसके अलावा, लेख में कहा गया है कि, ”आईआईएमसी जनसंचार शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए समर्पित है. IIT नई दिल्ली और इसके पांच राज्यों (कोट्टायम, केरल, अमरावती, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. यूनियन ग्रांट कमीशन (UGC) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन को विशिष्ट श्रेणी के तहत “डीम्ड यूनिवर्सिटी” का दर्जा दिया है.”
Also Read: Manoj Bajpayee biopic: जल्द ही लांच होगा मनोज बाजपेयी की जीवनी का अंग्रेजी संस्करण ..
डीम्ड यूनिवर्सिटी क्या है?
आईआईएमसी अब से सभी विद्यार्थियों को कोर्स के साथ डिग्री भी देगा. डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा पाने से विद्यार्थी आईआईएमसी से ग्रेजुएट, डॉक्टरल या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर सकते हैं. University MD मान्यता प्राप्त करने से वह ऑटोनॉमस मोड में काम कर सकती है. अब विश्वविद्यालय स्वतंत्र रूप से एग्जामिनेशन और नए पाठ्यक्रम बना सकते हैं.