सोनीलिव पर फ्री में देखना चाहते है ”गुल्लक 4” तो, अपनाएं ये आसान ट्रिक

0

मिडिल क्लॉस फैमिली की परेशानियां, रोजाना की जिंदगी खट्टी – मीठी यादों और छोटे-मोटे मगर मजेदार झगड़ों के किस्सों से सजी वेबसीरिज गुल्लक के चौथे सीजन का इंतजार आज खत्म हुआ, आज गुल्लक का चौथा सीजन सोनीलिव पर रिलीज हो गया है. हालांकि, इसको इंजॉय करने के लिए आपको अपनी जेब ढिली करके सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, तभी आप इस वेबसीरिज का यह सीजन इंजॉय कर पाएंगे. लेकिन अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि आप इस सीरिज को फ्री में देखें तो,यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप फ्री में सोनीलिव पर गुल्लक का चौथा सीजन देख सकते हैं. आइए जानते हैं ….

ऐसे देखें फ्री में गुल्लक 4

फ्री सोनीलिव सब्सक्रिप्शन वाले जियो प्लान्स

जीयो 909 प्लान

-रिलायंस जियो का 909 रुपये का प्लान यूजर को 84 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेटा प्रति दिन और 100 SMS प्रति दिन देता है.
-इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, SonyLIV, ZEE5, JioTV, JioCinema और JioCloud भी शामिल हैं.

जीयो का 1,198 रुपये का प्लान

-इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी देता है.
-यूजर को 84 दिनों का प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, 84 दिनों का JioCinema प्रीमियम, तीन महीने का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलता है.
-JioTV के माध्यम से लोग Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery Plus, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode और Hoichoi भी देख सकते हैं.

जियो का 3662 रुपये वाला प्लान

-Reliance Jio का 3662 रुपये का प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा, 100 SMS प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2.5GB डेली डेटा प्रदान करता है.
-ZEE5, SonyLIV, JioTV, JioCinema और JioCloud इस योजना में शामिल हैं. लेकिन आप JioTV मोबाइल ऐप से इसका उपयोग कर सकते हैं, इस योजना की अवधि एक वर्ष की होती है.

जीयो का 4,498 रुपये का प्लान

-ये भी एक सालाना प्लान है, जिसमें 2GB डेटा प्रति दिन (कुल 730GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS प्रति दिन, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और जियोसिनेमा प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन शामिल हैं.
-इसके अलावा, आप सोनी लिव, Zee5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी देख सकते हैं.

Vi 369 प्लान

-Vi का इस प्लान रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डाटा देता है.
-इसमें 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है, इसके साथ 30 दिनों का Sony Liv Mobile एक्सेस भी मिलता है.

Also Read : फोन और लैपटॉप की ओवरहीट से हैं परेशान तो, घर ले आएं ये गैजेट्स

Airtel के प्लान

-एयरटेल एक्सट्रीम के जरिए सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए कई प्लान एयरटेल प्रदान करते हैं.
-योजना में फ्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसमें सोनीलिव प्रीमियम, इरोस नाउ, होइचोई, लायंसगेट प्ले और अन्य 15 OTT का एक्सेस है.
-एक्सस्ट्रीम प्ले को पंद्रह से अधिक ओवर-द-टॉप (OTT) कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.
-इनमें एयरटेल के प्रीपेड प्लान 148 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 699 रुपये, 839 रुपये और 999 रुपये हैं, सभी प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड टॉकटाइम, सौ SMS और डेटा शामिल हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More