कहीं हवालात में नहीं गुजारनी पड़ जाए नए साल का पहला दिन, हुड़दंग पड़ेगा भारी
वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने 31 दिसंबर की रात सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कमर कस ली है. इसी परिप्रेक्ष्य में तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई होगी. उन्हें नये साल का पहला दिन हवालात में गुजारनी भी पड सकती है.
ALSO READ : सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? बचाव के लिए इन चीजों का करें सेवन…
सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी होंगे तैनात…
पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव रोकने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात करने का निर्णय लिया है. एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम से ही पुलिसकर्मी सड़कों और प्रमुख चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. सभी एसीपी, थानाध्यक्ष, और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से गश्त करेंगे. संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
ALSO READ : बड़ी खबर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्मृति में बनेगा मेमोरियल, गृहमंत्री ने दी जानकारी…
अधिकारी करेंगे निगरानी…
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाकों में तैनात कर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण करें. बिना अनुमति किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. गंगा घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. एडीसीपी ने स्पष्ट किया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
ऐसे लोग जो नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की यह सख्ती सुनिश्चित करेगी कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में हो. अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की नजर होगी.