रात के समय शरीर में दिखने वाले ये लक्षण देते है डायबिटीज का संकेत…
आजकल डायबिटीज बहुत आम सी बीमारी हो गयी है, यह बीमारी का सीधा संबंध शरीर में इंसुलिन हार्मोन के उत्पादन और कार्य से होता है, न कि मीठा खाने से शुगर की बीमारी होती है. वही डायबिटीज के कई सारे प्रकार होते है. यह समस्या होने पर शरीर में कई बदलाव देखे जाते हैं. ये एक समस्या है जिसके लक्षण रात में भी दिखाई दे सकते हैं. यहां पांच लक्षण हैं जो आपको रात में सोते-सोते महसूस कर सकते हैं और डायबिटीज के संकेत को समझ सकते है तो, आइए जानते है वो कौन से लक्षण है जो देते है डायबिटीज का संकेत….
इन संकेतों लगाएं डायबिटीज का पता
सोते समय पसीना आना
रात में सोते समय पसीना आना निम्न ब्लड लेवल की वजह से हो सकता है, हालाँकि, रात में पसीना आने और अन्य कोई लक्षण दिखने पर मधुमेह की जांच कराएं.
ज्यादा पेशाब का लगना
ज्यादा पेशाब जाना और खासकर रात में सामान्य से अधिक बार पेशाब जाना हाई ब्लड शुगर के संकेत होते है. डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के गुर्दे को अपने ब्लड से अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ता है, जब आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती तो, वे अधिक चीनी आपके मूत्र में डाल देती हैं, जिससे आपको बार-बार पेशाब आने लगता है.
बहुत अधिक प्यास
बार-बार पेशाब करने से आपको प्यास लग सकती है और पानी की कमी हो सकती है. लेकिन अधिक पानी पीने से प्यास नहीं लगती है बल्कि ग्लूकोज अनियंत्रित स्तर वाले लोग कम लार उत्पादन कर सकते हैं, जो इस स्थिति का कारण भी हो सकता है.
Also Read: वजन घटाने के लिए आप भी करते है ब्रिस्क वॉक तो, भूल से भी न करें ये गलतियां
सुन्नता महसूस होना
खराब ब्लड फ्लो और नसों को चोट लगने से आपके हाथों और पैरों में दर्द, झुनझुनी या सुन्नता हो सकती है.
सोते समय भूख का लगना
डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को भरपेट खाने के बाद भी कुछ खाने की इच्छा हो सकती है. यह पॉलीफेगिया या डायबिटिक हाइपरफैगिया भी कहलाता है. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि इंसुलिन असंतुलन चीनी को एनर्जी ट्रांस्फर करने में बाधा डाल सकता है.