होली पर ट्रेन से घर जाने को सोच रहे है तो सफर हो सकता है मुश्किल
होली पर्व पर अगर आप आखरी समय में ट्रेन से घर जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आप के लिए मुसीबत भरी खबर है। होली को लेकर सभी ट्रेनों की सीटे फुल हो गयी है। ऐसे में घर जाने वाले रेल यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। त्यौहार के चलते घर जाने वालों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो सौ से ऊपर लम्बी वेटिंग लिस्ट पहुंच गयी है।
कई ट्रेनों में अब आरक्षित टिकट मिलना बंद हो गया। हाल यह है ट्रेनों में जितनी बर्थ आरक्षित होती है उससे तिन गुना टिकट रेल विभाग बेच चुका है। ऐसे में कोच के अंदर खड़े होने तक की जगह भी मिलना मुश्किल हो सकता है। ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को धक्का मुक्की के लिए तैयार रहना पड़ेगा। रेल प्रशासन तो अपनी आय के लिए आरक्षित बर्थ से अधिक तीन गुना टिकट तो बेच दिया है लेकिन बड़ा सवाल यह है की ऐसे में इन यात्रियों को क्या बेहतर सफर मिल पायेगा।
also read : उपचुनाव नतीजे : तीनों सीटों पर बीजेपी पीछे, 2 पर कांग्रेस आगे
बता दे की होली पर्व पर मुंबई, कलकत्ता, दिल्ली, बैगलोर, भोपाल, गुजरात, इंदौर से पूरब की ओर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बिहार आने वाली ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है कि उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों का चढ़ना भरी पड़ रहा है। इन ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने की जगह नही मिल पा रही है। स्थिति यह है कि स्लीपर क्लास के अलावा थर्ड एसी में भी 150 के ऊपर वेटिंग चल रही है। कुछ यही हल सेकेण्ड और फस्ट एसी का भी है।
यात्रियों की मार्ग है की ट्रेनों अतिरिक्त कोच लगाया जाय लेकिन रेल प्रशासन का कहना है क्षमता से अधिक किसी भी ट्रेन में अतिरिक्त कोच नही लगाया जा सकता है। रेलवे के मुताबिक एक ट्रेन में 24 से अधिक कोच नही लग सकता है। लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में जनरल यात्रियों को चढ़ने को जगह नही मिल पा रहा। इस ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री सुबह से ही यात्री लम्बी लम्बी लाइन लगाकर खड़े होने को मजबूर है। जबकि ट्रेन के चलने का समय शाम को होता है। फिर भी बहुत से यात्रियों को ट्रेन में घुसने नही दिया जाता है।
इन ट्रेनों में लग चुका है नो रुम
पुष्पक एक्सप्रेस,कुशीनगर,एलटीटी,श्रमजीवी सुपरफास्ट,पटना कोटा, इंदौर राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस,लखनऊ मेल,शताब्दी इन ट्रेनों के लिए रेल काउन्टरो पर नो रुम बोर्ड लग गया है। इन ट्रेनों में वेटिंग का भी टिकट मिलना बंद हो चुका है। ऐसे रेल यात्रियों के पास अब ट्रेन से सफर करने को लेकर कोई विकल्प नही बचा है। रेल यात्री या तो दो गुना पैसा अदा कर स्पेशल ट्रेन का टिकट ले सकते है या फिर रोडवेज बसों व हवाई सफर की तरफ रुख कर सकते है।
तत्काल टिकटों के लिए मारामारी
होली त्यौहार पर बाहर रहने वाले लोग आरक्षित टिकट के लिए काफी मशक्कत कर रहे है फिर भी उन्हें ट्रेनों में आरक्षित बर्थ नही मिल पा रहा है। तत्काल टिकट में भी जमकर मारामारी चल रही है। बता दे रेल आरक्षण केन्द्रों पर तत्काल टिकट के लिए सुबह से ही लम्बी लम्बी लाईने लग रही है। जैसे ही तत्काल टिकट का समय होता है की मात्र दो मिनट में सभी सीटे भर जाती है ऐसे अधिकांश लोग बिना टिकट के बैरंग मायूस होकर लौट रहे है। सीट भर जाने से लोग सोच रहे है की त्यौहार में कैसे घर जाये।
विमान व रोडवेज बसों का बचा है सहारा
रेल यात्रियों को ट्रेनों में सीट नही मिलने के बाद अब उनके पास विमान और रोडवेज बसों का ही सहारा बचा है। मालूम हो की रोडवेज की वाल्वो,स्कैनिया,शताब्दी बसों में भी पहले से साडी सीटे बुक हो चुकी है। यही हाल रोडवेज की साधारण बसों का भी है।