हेल्थ: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों में स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है. वहीं, हमारे शरीर के बारे में कई बातें बताता है. अगर पेशाब सामान्य से अधिक या कम मात्रा में आ रहा है या उसमें कोई बदलाव या दुर्गंध आ रही है तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है. क्या आप जानते हैं कि पेशाब का रंग और गंध आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है ? जब पेशाब से अचानक बदबू आने लगती है तो कई लोग इसे हल्के में लेते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेशाब से आने वाली दुर्गंध कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकती है? …
मधुमेह-
मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त में शर्करा का स्तर बहुत अधिक हो जाता है. इस स्थिति में अक्सर बदबू आने लगती है. जब शरीर में इंसुलिन का स्तर कम होता है या इसका सही तरीके से उपयोग नहीं किया जाता है, तो शर्करा का स्तर बढ़ जाता है. इससे खून और पेशाब का पीएच लेवल बिगड़ जाता है, जिससे पेशाब से बदबू आने लगती है.
किडनी से जुड़ी समस्या-
ऐसे भी कहा जाता है कि जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो पेशाब के साथ कुछ अपशिष्ट पदार्थ भी निकल जाते हैं जो दुर्गंध का कारण बनते हैं. पेशाब की गंध अमोनिया जैसी हो सकती है. कभी-कभी तेज़ और अजीब गंध भी आ सकती है. यह गंध किडनी खराब होने या संक्रमण का संकेत हो सकती है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
Entertainment: दुनियाभर में छाई महेश बाबू की फिल्म “Guntur Kaaram”
पेशाब का संक्रमण-
मूत्र संक्रमण एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकती है. जब बैक्टीरिया पेशाब के साथ शरीर के बाकी हिस्सों में फैल जाता है तो इस स्थिति को यूरिन इन्फेक्शन कहा जाता है. इससे पेशाब के दौरान जलन और दर्द हो सकता है. कुछ सामान्य लक्षणों में कहे तो पेशाब करते समय जलन, दर्द या खुजली, दुर्गंध, थकान महसूस होना शामिल हैं. ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.