कुछ लोग मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं तो करते रहने दो- प्रो. रामगोपाल
काशी तो विद्या और संस्कृति का केंद्र रही है- रामगोपाल
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। प्रो. रामगोपाल यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए काशी पर कहा कि काशी के बारे में हम क्या कह सकते हैं काशी तो विद्या और संस्कृति का केंद्र रहा है।
कुछ लोग मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं तो करते रहने दो- प्रो. रामगोपाल
सनातन धर्म और रामचरित मानस पर इन दिनों हो रही टिप्पणियों के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि कुछ लोग मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं तो करते रहने दो हम तो सनातन धर्म को मानने वाले हैं और हम सनातनधर्मी हैं। हम भगवान राम की भी पूजा करते हैं और श्रीकृष्ण की भी पूजा करते हैं और बाबा विश्वनाथ की भी पूजा करते हैं। बारह ज्योतिर्लिंग का भी मैं दर्शन कर चुका हूं तो मैं तो सनातन धर्म को मानने वाला हूं।
also read: महिला ने विटामिन की जगह खाया एयरपॉड, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग…
‘दे डोंट डिजर्व फॉर डैट’- प्रो. रामगोपाल
सनातन धर्म मानने के जवाब पर जब प्रोफेसर रामगोपाल यादव से यह पूछा गया कि आपके ही पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्या रामायण और सनातन धर्म पर टिप्पणी करते रहते हैं तो इसके जवाब में कहा कि छोड़िए यार राजनिति में टिप्पणी करूं ‘दे डोंट डिजर्व फॉर डैट’ आपही के पार्टी से हैं स्वामी प्रसाद इस प्रश्न पर कहा कि बने रहने दो स्वतंत्रता है सबको। सबको संविधान द्वारा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का अधिकार मिला हुआ है सभी स्वतंत्र हैं।
सारे बड़े नेता यूपी से चुनाव लड़ेंगे के सवाल पर प्रो. रामगोपाल ने कहा कि ये आप अच्छे से जानते हैं मैं तो नहीं जानता।
also read : गद्दारी की भेंट चढ़े सेना के चार जवान, अनंतनाग हमले में हुआ बड़ा खुलासा …