ICC Test Ranking: बुमराह के नाम सजा सरताज, बने न. 1 बॉलर
ICC RANKING : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर पहुँच गए है. इसके साथ ही उनके कई साथियों ने भी टेस्ट रैंकिंग में उछाल लगाई है. वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों ने भी छलांग लगाई है. पर्थ में भारत की तरफ से किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने एक बार फिर ICC की टेस्ट गेंदबाजी में पहला स्थान हासिल किया है.
पर्थ में हासिल किया प्लेयर ऑफ़ द मैच …
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 295 रन से हरा कर शानदार जीत हासिल की और प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब हासिल किया. इसी के चलते बुमराह ने दो स्थान की छलांग लगाई है. बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कसिगो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेश हेजलवुड को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया.
ALSO READ: कॉपीराइट मामले में कोर्ट पहुंचे धनुष, अभिनेत्री नयनतारा को को अब देना होगा जवाब…
साल में दूसरी बार हासिल किया स्थान…
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में भी बुमराह ने ICC टेस्ट गेंदबाजी में पहला स्थान हासिल किया था. उस दौरान बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट हासिल कर यह स्थान हासिल किया था. बुमराह के साथ सिराज ने भी कुछ प्रगति की है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तीन स्थान की छलांग लगाई और 25वां स्थान हासिल किया है.
ALSO READ : …तो बांग्लादेश में बैन हो जाएगा इस्कॉन संगठन !
कोहली को हुआ फायदा…
बता दें कि, काफी समय से टेस्ट में फ्लॉप चल रहे कोहली ने भी पर्थ में शतक लगाकर बडी बढ़त हासिल की है. शतक लगाने के बाद कोहली शीर्ष 15 में वापस लौट आए हैं. इतना ही नहीं कोहली पिछले 10 साल के बाद टॉप 20 से बाहर हुए थे. पर्थ में शतक लगाने से पहले वह 22वें स्थान पर थे लेकिन अब उनको 9 स्थान का फायदा हुआ है. और अब 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं.