ICC ने इस ओपनिंग जोड़ी को बताया नंबर 1, जानें अन्य टीमों के बारे में

0

ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले “आईसीसी” ने सभी 16 टीमों की ओपनर रैंकिंग दी है जहां हैरान करने वाली बात यह है कि भारत की सलामी ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को की जोड़ी को नंबर 2 पर रखा गया है, नहीं आईसीसी ने टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक जोड़ी के रूप में पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नंबर 1 की शानदार जोड़ी बताया।

वैसे आकड़ो पर नज़र डाली जाये तो भारत की ओपनिंग जोड़ी को नंबर 1 पर रहना चाहिए क्यूंकि पाकिस्तान के हुए पिछले पांच-पांच मैचों में ओपनर्स ने सिर्फ 392 रन बनाए है. भारतीय ओपनर्स ने भी पिछले पांच-पांच मैचों में 280 रन बनाए। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइकरेट 140-140 से ज्यादा का है, जबकि पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों का स्ट्राइकरेट 130 या इससे कम का है।

क्रमशः टॉप-16 टीमों की ओपिनिंग जोड़ी:

नंबर-1 ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान
नंबर-2 ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल , भारत
नंबर-3 ओपनर डेवन कॉनवे और मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड
नंबर-4 ओपनर एरोन फिंच और डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
नंबर-5 ओपनर पथुम निसंका और कुसल मेंडिस, श्रीलंका
नंबर-6 ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई, अफगानिस्तान
नंबर-7 ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड
नंबर-8 ओपनर क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा, साउथ अफ्रीका
नंबर-9 ओपनर पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी, आयरलैंड
नंबर-10 ओपनर मुहम्मद वसीम और चिराग सुरी, यूएई
नंबर-11 ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स, वेस्टइंडीज
नंबर-12 ओपनर जॉर्ज मुन्से और कैलम मैकलॉयड, स्कॉटलैंड
नंबर-13 ओपनर क्रेग इरवाइन और रेगिस चकाबा, जिम्बाम्बे
नंबर-14 ओपनर मैक्स ओदाउद और स्टीफन मीबर्ग, नीदरलैंड्स
नंबर-15 ओपनर मेहदी हसन मिराज और सब्बीर रहमान, बांग्लादेश
नंबर-16 ओपनर डिवान ला कॉक और माइकल वैन लिंगेन, नामीबिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More