कर्नाटक कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी.एम. विजयशंकर ने कथित रूप से अपने घर में खुदकुशी कर ली। वह 59 वर्ष के थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
अधिकारी न नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि मंगलवार की शाम में विजयशंकर दक्षिणी कर्नाटक के जयानगर स्थित अपने आवास के पहली मंजिल के एक कमरे में मृत पाए गए।
विजयशंकर को साल 2018-19 में करोड़ों रुपये के आईएमए घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुछ महीने बाद जमानत पर रिहा हुए थे।
पुलिस के अनुसार बेंगलुरु शहरी जिले के पूर्व उपायुक्त शंकर जयानगर में अपने आवास पर मृत मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि वह अपने घर पर मृत मिले हैं।’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार ने 2019 में एक विशेष जांच दल का गठन किया था, जिसने शंकर को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: यूपी में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी…
यह भी पढ़ें: हरियाणा कैडर की चर्चित आईएएस रानी नगर और उनकी बहन पर जानलेवा हमला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]