…तो ऐसे विवादों में घिरीं IAS बी. चंद्रकला और घर पहुंची सीबीआई
उत्तर प्रदेश कैडर की 2008 बैच की आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के घर शनिवार को सीबीआई की एक टीम ने छापा मारा। बी. चंद्रकला पर आरोप है कि उन्होंने अखिलेश सरकार में जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग खनन के पट्टे कर दिए थे। हालांकि, उस दौरान ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों को स्वीकृत करने का प्रावधान था। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर अवैध पट्टे किए गए थे।
बी. चंद्रकला यूपी के प्रशासनिक गलियारों के लिए बेहद जाना-माना नाम है। उन्हें सर्विस में भले ही अभी सिर्फ 10 साल हुए हों, लेकिन लोकप्रियता में उनकी किसी तरह की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी छवि किसी स्टार से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लाखों ज्यादा फॉलोअर्स चंद्रकला के हैं। चंद्रकला के फेसबुक पेज पर 85 लाख लाइक्स हैं, वहीं योगी के 55 लाख और अखिलेश के 68 लाख फॉलोअर्स ही हैं।
ऐसे सुर्खियों में आईं चंद्रकला
फरवरी 2016 में एक सेल्फी को लेकर डीएम बी. चंद्रकला चर्चा में आई थीं। दरअसल एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में उनके साथ जबरन सेल्फी लेने की कोशिश की, जब उसे मना किया गया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में उसे शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया गया। इस पर काफी विवाद हुआ, हालांकि तीन दिल जेल में रहने के बाद युवक को उसके परिजनों के निवेदन पर डीएम ने छोड़ दिया। विवाद यहीं नहीं खत्म हुआ, जब एक अखबार के पत्रकार ने उनसे इस मुद्दे पर राय जानने के लिए कॉल की तो उन्होंने पत्रकार से कथित तौर पर अभद्रता की, जिसका ऑडियो खूब वायरल हुआ था। मामला बाद में हाई कोर्ट तक भी पहुंचा और अभी लंबित है।
Also Read : जल्द गिरफ्तार हो सकती हैं आईएएस बी. चंद्रकला !
कड़क अंदाज के जरिए बनाई अलग छवि
यूट्यूब पर बी. चंद्रकला के ऐसे कई विडियो मौजूद हैं जिनमें वह निरीक्षण करते और अधिकारियों को मौके पर ही बुरी तरह लताड़ लगाते दिखती हैं। फेसबुक और ट्विटर पर उनके दर्जनों फैन पेज हैं जो उनसे जुड़ी खबरें और विडियो शेयर किया करते हैं।