अमर सिंह को नहीं पसंद है बुआ-बबुआ का साथ, करेंगे BJP के लिए प्रचार
अमर सिंह की भाजपा से नजदीकियां आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही है। अमर सिंह कभी मोदी के तो कभी सीएम योगी के गुणगान गाते फिर रहे हैं। इन सब के बीच अमर सिंह के भाजपा में शमिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। इसी बीच अमर सिंह ने ट्वीट करके इसको और हवा दे दी है।
There is lot of speculation about my contesting election from #azamgarh. I am an independent MP & still 4yrs of my tenure is left. I will prefer to do aggressive campaigns for @PMOIndia & @myogiadityanath as I don’t approve bua-babua Jodi @BJP4India @samajwadiparty @yadavakhilesh
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 2, 2018
अमर सिंह ने ट्वीट करके सारी अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है। आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के बारे में अमर सिंह ने कहा है कि मैं आजाद सांसद हूं और अभी भी मेरे कार्यकाल में चार साल बाकी हैं। मैं सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करुंगा। अमर सिंह ने कहा है कि वो आगामी 2019 के लोकसभा में भाजपा के लिए अभियान चलाएंगे।
बुआ भतीजे की जोड़ी कतई गवारा नहीं
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ प्रचार करेंगे।आपको बता दें कि एक समय वो भी था जब सपा के मुखिया मुलायम सिंह कोई भी निर्णय लेने से पहले अमर सिंह की तरफ देखते थे।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
दोनो की दोस्ती के किस्सें कम नहीं है। मुलायम सिंह से नजदीकियां अखिलेश की आंखों को खटकने लगी थी। अखिलेश यादव को अमर सिंह एक आंख नही भाते थे। शायद यही वजह थी कि जब अखिलेश के हाथ में सपा की बागडोर आई तो सबसे पहले अखिलेश ने अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ग्रांउड ब्रकिंग सेरेमनी में चढ़ा था उन पर भगवा रंग
यूपी के ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अमर सिंह को भगवा कुर्ता में देखकर भाजपा में शमिल होने की खबरें छाई रही। इसी दौरान कभी अमर सिंह पीएम मौदी की तो कभी सीएम योगी के कसीदें पढ़ते दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं पीएम ने भी भरी सभा में अमर सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि अमर सिंह को सबका इतिहास पता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)