यूपी: संसद के बजट सत्र के दूसरे पखवाड़े में राज्यसभा सपा सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इसके बाद कल यानि बुधवार को उनके आगरा आवास पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी. दूसरी ओर इन सब के बीच एक बार उन्होंने फिर कहा है कि वह अपने बयान पर कायम है और किसी से माफी नहीं मांगेंगे.
स्पीकर को लिखा पत्र…
बता दें कि राणा सांग पर दिए गए बयान के बाद से सांसद रामजी लाल सुमन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंरने अपनी सुरक्षा को लेकर सभापति से मुलाकात की है. स्पीहकर को चिट्ठी लिखकर उन्हों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. सुमन ने बताया कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.
ALSO READ: नासा ने खोजा नया तारा, कैसे जन्म लेते हैं तारे? जानिए उनके निर्माण की पूरी प्रक्रिया
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो…
बता दें कि राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनको साफ़ साफ़ यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा गद्दार थे. उन्होंाने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में आमंत्रित किया था. राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे .
ALSO READ: 24 घंटे में 3 मैच, 3 हीरो…सभी ने तोड़ा फैंस का दिल…
करणी सेना ने किया सांसद के आवास पर हमला…
बता दें कि संसद में सांसद के द्वारा दिए गए बयान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया. करणी सेना के पदाधिकारियों ने आगरा स्थित सुमन के आवास पर बुधवार को हमला किया. रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की.