‘मोदी नहीं मोदी के विचारधारा के हूं खिलाफ’ – खरगे

0

हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हैं जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं. वह ‘झूठों के सरदार’ हैं, फिर भी आप ‘मोदी मोदी’ करते हैं. मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के जरूर विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं.

जनता मोदी के खिलाफ लड़ रही चुनाव

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग RSS और भाजपा की विचारधारा से लड़ रहे है. खरगे ने कहा कि भाजपा के लोग लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते है जबकि हम इनके खिलाफ लड़ रहे हैं.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी आपको लगता है कि आप समझदार हैं. इस देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है. लोग आपके खिलाफ लड़ रहे हैं.

झूठा निकला मोदी का वादा

खरगे ने जनसभा में कहा कि- पीएम मोदी ने साल 2014 में हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये, हर साल दो करोड़ नौकरी और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन इसमें कोई वादा पूरा नहीं किया.खरगे ने सवाल किया, ‘‘तो वह झूठे हैं या अच्छे आदमी हैं? अगर मैं ऐसे प्रधानमंत्री को ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं तो क्या गलत करता हूं?.

लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

संविधान और लोकतंत्र ख़त्म नही होने देंगे …

खरगे ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा हरियाणा और पंजाब को संपन्न माना जाता है, इसके बाद भी यहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी और महंगाई है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने 10 साल के काम का कोई लेखा-जोखा नहीं देते, लेकिन कांग्रेस को दिन भर बुरा-भला कहते रहते हैं. पीएम मोदी अपने काम पर वोट लेने के बजाए कांग्रेस को गाली देते हैं. यह उनकी आदत बन गई है. हमारी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. क्योंकि संविधान में ही बुनियादी हक, अधिकार और आरक्षण का अधिकार है. आरएसएस-बीजेपी संविधान और लोकतंत्र ख़त्म करना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More