सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मजाक, पत्नी को दिया तलाक
देश में एक तरफ जहां पूरा देश तीन तलाक खत्म होने की खुशियां मना रहा है, और शायरा बानों के हौसले और मेहनत को सलाम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब फिर से एक शायरा बानों को दहेज के लोभियों के पैसे की चाहत ने इस शायरा बानों की हंसती खेलती जिंदगी में जलजला ला दिया है।
वीडियो :
मेरठ में भरी पंचायत में दिया तलाक
दरअसल, मेरठ के एक पति ने अपनी पत्नी को भरी पंचायत के सामने तलाक दे दिया। दहेज के लालची पति ने पत्नी को भरी पंचायत के सामने तलाक तलाक तलाक कहते हुए खुद से अलग कर दिया। पीड़िता 3 बच्चों की मां है और पिछले 6 साल से दहेज की प्रताड़ना झेल रही है जिसके बाद आज तलाक पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Also read : इतिहास के पन्नों में 24 अगस्त
पिछले 6 साल से कर रहा दहेज के लिए प्रताड़ित
मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के कस्बे का है जहां 6 साल पहले बड़े ही अरमानों के साथ अर्शी निदा का निकाह मोहल्ले के ही रहने वाले सिराज खान के साथ हुआ था आरोप है कि सिराज खान 6 सालों से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा है इतना ही नहीं आर्शी की माने तो सिराज के परिजन भी लगातार कार की डिमांड को लेकर उसे परेशान कर रहे थे 6 साल में अर्शी ने 3 बच्चों को जन्म दिया।
तीसरी बेटी के जन्म के बाद रखी कार की डिमांड
तीसरी बेटी के जन्म के बाद सिराज खान ने कार की डिमांड की इस मामले को लेकर अर्शी निदा के परिजन अपने दामाद को समझाने भी पहुंचे लेकिन उसने पूरे मोहल्ले के सामने ही गुस्से में आकर सिराज ने अपनी ही पत्नी को जुबानी तलाक दे दिया।
Also read : जन्मदिन विशेष : वतन के लिए दे दी प्राणों की आहुति
सुप्रीम कोर्ट और सरकार को भी दी गाली
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी दुहाई दी गई लेकिन सिराज ने सरकार और सुप्रीम कोर्ट को अपशब्द कहते हुए तलाक देने पर अड़ा रहा, उधर अर्शी निदा ने थाने पर जाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला ने थाना सरधना में तहरीर दी है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा पीड़िता का परिवार
पीड़िता के परिजन फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में उनके सामने तीन बच्चों और अपनी बेटी का लालन पालन करने का भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है उन्होंने भी पुलिस से इन बच्चों के भरण पोषण के लिए रुपया दिलाने की मांग की है साथ ही अपनी बेटी के निकाह को बचाने की भी अपील की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)