रेलवे : चेकिंग के दौरान पकड़े गए सैकड़ों बिना टिकट यात्री
लखनऊ मंडल स्तर पर लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड पर शुक्रवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत आठ ट्रेनों से 302 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा है। मौके पर रेलवे प्रशासन द्वारा इनसे 1,14,780 का जुर्माना भी वसूला गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
किया गया जागरूक
इसके साथ ही इन ट्रेनों में स्वच्छता के बहुआयामी मिशन को देखते हुए नुक्कड़ नाटक तथा जादू की कला द्वारा मनोरंजक एवं प्रभावशाली माध्यम से यात्रियों एवं जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को शपथ दिलायी गई कि वे अपनी रेल यात्रा के दौरान अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे एवं अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगें।
यह भी पढ़ें : जब इस एक्ट्रेस को खाना पड़ा था मरा चूहा, खुलासा होने पर उड़े होश
इन ट्रेनों पर चला चेकिंग अभियान
इस अभियान के तहत गोरखधाम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस अप व डाउन दोनों, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, इत्यादि गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही रेल परिसर में एवं रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए लखनऊ मंडल प्रतिबद्ध है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)