बिहार : दहेज और बाल विवाह के खिलाफ 4 करोड़ लोग बनाएंगे मानव श्रृंखला
21 जनवरी को पूरे बिहार में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ़ मानव शृंखला बनाई जा रही है। ये मानव श्रृंखला 13660 किलोमीटर लंबी होगी। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में दो बड़ी सामाजिक कुरतियो के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ रखी है और उसी को जनता के बीच ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक करने के लिये मानव शृंखला बनायी जा रही है।
पूरे बिहार में बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सहित बिहार में एनडीए के कई बड़े नेता भी इस आयोजन में शामिल होंगे। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दिन के 12 बजे से पूरे बिहार में ये मानव श्रंखला बनाई जायेगी। इस श्रृंखला को लेकर बिहार के हर जिले में व्यापक तैयारी की गई है।
शराबबंदी को लेकर भी बनाई गई थी श्रृंखला
पटना के गांधी मैदान में सीएम खुद इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे। बिहार के हर जिले में भी अलग-अलग लोगों और मंत्रियों को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गई है। मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार में शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई गई थी जो सफल रही थी।
Also Read : आप सरकार के कामकाज से डर गई है बीजेपी : सिसोदिया
पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार सीवान में मौजूद रहेंगे। जमुई में मानव श्रृंखला की सफलता के लिये मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद मौजूद रहेंगे। दहेज प्रथा और बाल विवाह पर रोक लगाए जाने को लेकर कल बन रही मानव श्रृंखला में महात्मा गांधी सेतु के रास्ते राजधानी पटना और वैशाली के लोग एक साथ जुड़ेंगे।
पटना में होगी 598 किलोमीटर लंबी श्रृंखला
पटना के लोगों में मानव श्रृंखला को लेकर खासा उत्साह है। सुबह से ही लोगों का गांधी मैदान में पहुंचना जारी है। पटना की सड़कों पर भी सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक की व्यवस्था की गई है। पटना के गांधी मैदान में स्कूली बच्चों समेत महिलाओं का आना लगातार जारी है। पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना जिले में मानव श्रृंखला 598 किलोमीटर लंबी होगी।
(साभार- न्यूज 18 हिंदी)