600 CCTV कैमरों से कैसे बचेंगे मिर्जापुर के दस्साहसी लुटेरे?
कैश वैन से गार्ड को गोली मारकर 19 लाख की लूट
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में लुटरों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्याकर बैंक के कैश वैन से 19 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान लुटेरों ने बैंक के 2 कैशियर और राहगीर पर भी ताबड़तोड़ गोलियां दागी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के कटरा इलाके के एक्सिस बैंक में कैश लेकर आए वैन में से कैश उतारा जा रहा था कि तभी लगभग 4 की संख्या में आए लुटेरों ने सबसे पहले कैश वैन की रखवाली कर रहे गार्ड को गोली मार दिया गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया। लुटेरे पूरी प्लॉनिंग के साथ आए हुए थे गार्ड को गोली मारकर सीधे कार में बैठे हुए कैशियर के पास पहुंचे और फायर झोंक दिया गोली चलाकर कैशियर के पास मौजूद झोले को लेकर पिछे बैठे कैशियर के पास पहुंचे और बॉक्स में रखे रुपयों को लूटने के लिए गोली चला दिया कैशियर को गोली लगते ही बॉक्स को लूटकर मौके से बड़े आराम से गार्ड का असलहा लेकर जाने लगे रास्ते में एक लुटेरे की टक्कर राहगीर से हो गई जिसके बाद गार्ड से लूटी हुई राइफल छूटकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी गार्ड की मौत हो गई।
also read : Horoscope 12 September 2023 : तुला और मीन राशि वालों की मंगलवार को खुलेगी किस्मत, पढ़े आज राशिफल
लूट की घटना का सीसीटीवी आया सामने
आधा दर्जन बदमाशों की दुस्साहसिक घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आधे घंटे तक चौराहे पर फायर करते रहे बदमाश। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बड़े आराम से कैश बॉक्स और बैग में रखे रुपये लेकर जाते हुए दिख रहे हैं चौराहे पर पहले से ही लुटेरे अपनी बाइक लगा दिए थे लूटकांड को अंजाम देकर बाइक तक पहुंचकर बड़े आराम से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मिर्जापुर के सभी थानों पर स्केच भेज दी है साथ ही वांटेड क्रिमिनल का डेटा भी खंगाला जा रहा है। मिर्जापुर के जिस चौराहे पर लीट की घटना हुई है उसके आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं पुलिस का कहना है कि जिस तरह से लुटेरे आए हैं सभी ने हेलमेट पहन रखा था चेहरा कवर करने के लिए ताकि कोई पहचान ना सके आते ही दहशत फैलाने के लिए गार्ड पर गोली चला दी जिसके बाद दहशत फैलाकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया पुलिस कैमरे की मदद से सभी की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के आलाधिकारी धटनास्थल का निरीक्षण किए और जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
also read : जल्द अपने देश लौटेगा शिवा जी का ‘बाघ नख’, जानिए भारत से लंदन पहुंचने के पीछे क्या है इतिहास …
भीड़भाड़ वाले चौराहे पर फिल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम
लुटेरों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया बड़े ही आराम से फुटेज में आते दिख रहे हैं बदमाश। गाड़ी के पास पहुंचकर बैंक के गार्ड जय सिंह को सबसे पहले बदमाशों ने गोली मार दिया गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया। बदमाश गाड़ी में बैठे कैशियर की तरफ लपके कैशियर पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दिया डरकर कैशियर ने कैश से भरा बैग बदमाशों को दे दिया। जिसके बाद बदमाश गाड़ी के पिछे पहुंचे दूसरे कैशियर को टारगेट कर बदमाशों ने उसको भी गोली मार दिया जिसके बाद बदमाश कैश लेकर भागने लगे भागने के दौरान एक राहगीर बहादुर को भी गोली मार दिए। आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद आराम से लुटेरे फरार हो गए।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उठाए सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में सरेआम गार्ड की हत्या और लूट पर ट्वीट से उत्तर प्रदेश भयभीत है। घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।उत्तर प्रदेश में घर दुकान बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है झूठे एवेंटों चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में लगे प्रशासन के पास जनता के लिए समय ही कहां हैं।