WhatsApp Scams के बचने के लिए ऐसे करें पहचान और बचाव ?
बीते कुछ समय से WhatsApp Scams के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है. इनमें बैंक की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करने से लेकर विश्वासपात्रों के नाम का इस्तेमाल करके धन हस्तांतरित करने तक की धोखाधड़ी शामिल है. वाट्सएप का व्यापक उपयोग और फोन नंबरों का उपयोग धोखाधड़ी करने वालों के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म बनाता जा रहा है. इस स्थिति ने स्कैमर्स को फर्जी पहचान बनाने और दूसरों के अकाउंट्स पर टेक ओवर करने में सक्षम बना दिया है, जिससे उन्हें अपनी धोखाधड़ी करने में सुविधा मिलती है.
स्कैमर्स जानकारी इकट्ठा करने में माहिर हैं. इससे वे पीड़ितों को असली लगने वाली स्थितियों को बनाने में सक्षम होते हैं, चाहे वह फर्जी जॉब ऑफर्स के माध्यम से हो या परिवार के सदस्यों का नाम लेकर पैसे लेने के लिए हो या फिर प्रसिद्ध ब्रांडों से फर्जी आकर्षक सौदे देना हो. व्हाट्सएप स्कैम्स को इस प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए समझना महत्वपूर्ण है. तो, आइए जानते हैं कि, कैसे करें वाट्सऐप फ्रॉड की पहचान और बचाव ?
WhatsApp Scams की इस तरह करें पहचान
वाट्सऐप स्कैम के मामले सामने आते ही कई लोगों को पहला सवाल यह होता है कि, आखिर इसकी पहचान कैसे करें कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि स्कैमर है. हालांकि, इस बात की कोई विशेष पहचान नहीं है, लेकिन इसको कुछ बातों के जरिए समझा जा सकता है. जैसे…
-यदि आपके वाट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है और वह आपको किसी बिजनेस के नामपर पर्सनल जानकारी देने की मांग करता है तो, उसी समय अलर्ट हो जाएं.
-इसके अलावा यदि कोई वाट्सऐप पर आपको अनजान नंबर पर कोई लिंक या वीडियो साझा करता है तो, इस पर कभी क्लिक न करें. यह स्कैमर की कोई चाल हो सकती है.
-वही अगर किसी अनजान नंबर से वाट्सऐप पर आपको किसी कंपनी को लेकर लुभावना ऑफर दिया जाता है तो, तुरंत उसकी कंपनी की वेबसाइट पर चेक करें और ऐसे किसी भी ऑफर पर भरोसा न करें और अलर्ट रहें.
WhatsApp Scams से कैसे करें बचाव
कॉटेक्ट वैरिफाई करें
वाट्सऐप पर आए किसी अनजान नंबर से मैसेज का तुरंत जवाब न दे, बल्कि मैसेज करने वाले की पहचान को वैरिफाई करें. ऐसे समय खासकर जब वह आपसे आपकी निजी जानकारी या पैसे के लेनदेन की बात करें तो, उसकी पहचान करने के लिए अलग और अनजान नंबर से उससे कॉन्टैक्ट करें.
किसी भी लिंक पर न करें क्लिक
मेसेजेस के साथ भेजे गए लिंक्स पर क्लिक करने से बचें. खासकर जिनमें तोहफे, डिस्काउंट का वादा किया जा रहा हो या फिर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा जा रहा हो. ये लिंक्स आपको फिशिंग वेबसाइट्स पर ले जा सकते हैं, जिन्हें आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए बनाया जाता है.
Also Read: कामवाली की छुट्टी से हैं परेशान तो घर लाएं ये गैजेट्स, कर देंगे हमेशा की…
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को करें इनेबल
ज्यादा सुरक्षा के लिए वाट्सऐप का टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर एक्टिवेट करें. ऐसा करने से आपके अकाउंट को एक्सेस करने के लिए एक PIN की आवश्यकता होती है, इससे स्कैमर्स को आपका फोन नंबर होने पर भी आपके अकाउंट को हैक करना मुश्किल होता है.
लुभावने ऑफर से रहे सावधान
नौकरी, वित्तीय सहायता या प्राइज़ देने वाले अनचाहे फोन पर बिल्कुल विश्वास न करें. आधिकारिक चैनलों से ऐसे ऑफर्स की विश्वसनीयता का पता लगाने से पहले अपनी कोई निजी या वित्तीय जानकारी देने से बचें.