कैसे मिलेगा ट्विटर ‘ब्लू टिक’ वापस, डोर्सी से लेकर एलन मस्क कैसे बदली ट्विटर की कहानी, जानें सब कुछ
वाराणसी: जैक डोर्सी का ट्विटर अब पहले जैसा नहीं रहा.. एलन मस्क के हाथ में आने के बाद ट्विटर पूरी तरीके से बदल चुका है। अब यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल को वेरीफाइड कराने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा, लेकिन सिर्फ इंडिविजुअल को नहीं बल्कि कंपनियों और सरकारी पदों पर बैठे लोगों को भी यह सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। हालांकि सभी के लिए एलन मस्क ने अलग-अलग वेरीफाइड टिक लॉन्च किए हैं। जैसे यदि आप देख संस्थान हैं तो आपको ऑरेंज टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और यदि आप सरकारी पद पर बैठे कोई व्यक्ति हैं तो आपको वेरीफाइ टिक लेने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा और आपका वेरीफाइड ग्रे टिक मिलेगा। यदि आप इंडिविजुअल हैं तो आपको ब्लू टिक मिलेगा और इसके लिए भी आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में 20 अप्रैल को केवल आम लोग ही नहीं तमाम सेलिब्रिटीज और वेरिफाइड इंडिविजुअल्स के अकाउंट का भी ब्लू टिक गायब हो गया। कंपनी ने इस सर्विस को पेड सब्सक्रिप्शन में बदल दिया है। वैसे तो Twitter इसका ऐलान बहुत पहले कर चुकी थी, लेकिन 20 अप्रैल 2023 को रात 11.59 बजे आखिरकार कंपनी ने ब्लू टिक रिमूव कर दिया। आइए जाते हैं Twitter और Blue Tick से जुड़ी कुछ जरूरी बातें। कैसे आप फिर से अपना ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं और कितना आपको उसके लिए चार्ज देना होगा।
किसे वापस दिया जाएगा ब्लू टिक…
जिन लोगों का ब्लू टिक टि्वटर से हट गया है उनके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर कैसे इसको वापस हासिल कर सकते हैं। तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको ट्विटर ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसके बाद ही एक बार फिर आपके अकाउंट के आगे ब्लूटिक लग जाएगा।।
ब्लू टिक को वापस लेने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी…
अगर ट्विट्टर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना है तो आपको इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अगर बात करें भारत की तो भारत में ट्विटर ब्लू डेस्कटॉप वर्जन के लिए मंथली रेट ₹650 रखा गया है इसके साथ ही 6800 रुपए आपको 1 साल के लिए देने पड़ेंगे। वहीं अगर बात करें मोबाइल वर्जन की तो आपको हर महीने ₹900 या फिर ₹9400 साल के देने पड़ेंगे।
कौनसे-कौनसे टैग इस बार ट्विटर ने रखे हैं…
आपको बता दें कि ट्विटर ने Twitter Blue Tick सर्विस के अलावा ट्विटर Grey Tick और ट्विटर Orange Tick भी रखा है। ट्विटर पर ग्रे टिक आपको गवर्नमेंट ऑफिशल्स के लिए देखने को मिलेगा तो वही ऑरेंज टिक आपको संस्थानों के लिए देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अमेजन दे रहा बंपर ऑफर, आधी से कम कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G