पत्रकारों और वकीलों के लिए सीएम योगी ने किया घर का ऐलान, जानें पूरा मामला…!
उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिया जाएगा। ये ऐलान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।
सीएम ने कहा कि प्राधिकरणों को इस आशय के निर्देश हमने दे दिए हैं, यह काम जल्द होगा और बहुत अच्छा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ये बातें संगम नगरी में प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 में कहीं।
सीएम योगी ने कहा कि माफिया से मुक्त करवाई गई जमीनों पर फ्लैट बनाकर वकीलों को दिए जाने से माफिया उन पर दोबारा कब्जा करने की हिम्मत भी नहीं कर सकेंगे। यूपी में 30 लाख गरीबों को आवास दिलवाया है, पांच लाख आवास देने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में लोग अपराधियों से घबराते थे और अपराधियों को देखकर रास्ता बदल लेते थे। कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि, जो अपराधी लोगों के घरों पर बुलडोर चलाया करते थे उनकी छाती पर भी कभी बुलडोजर चल सकता है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गोबर बना रोजगार का जरिया
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने सीएम योगी को लेकर कही ये बात, नस्लें तबाह हो जाएंगी लेकिन…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]