कैबिनेट मंत्री की छत से ‘टपक’ रहा पानी
छत से टपकता पानी.. पानी से बचने के लिए लगी हुई बाल्टियां ये नजारा किसी आम आदमी के घर का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सरकारी आवास का है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब मंत्री और सरकारी आवासों की ये हालत है तो आम आदमी की क्या होगी?
सरकारी आवासों की ये है हालत तो…
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कई बार प्रदेश सरकार को इसकी शिकायत की, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने सरकारी आवास का वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर कर दिया।
read more : आज ‘बाबा’ राम रहीम को सुनाई जायेगी ‘सजा’
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बारिश का पानी, किस तरह छतों से टपक रहा है। किस प्रकार छत से होते हुए बारिश का पानी छत के पंखे तक पहुंच रहा है और घर के बाकी बिजली के उपकरणों तक पानी पहुंच रहा है। ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है।
read more : आरटीआई में खुलासा : रेलवे अधिकारी कर रहे है अवैध नियुक्तियां
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते भी हैं
सवाल ये उठता है कि सरकारी आवासों के ये हालात हैं कि मंत्री तक बे-हाल हैं। ऐसे में आम आदमी की समस्याओं पर कितनी सुनवाई होती है, ये बड़ा सवाल है?
read more : कैंडी वनडे : भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
आपको बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते भी हैं। जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का अभूतपूर्व समय देश को दिया और देश के लिए अनेक अच्छे कार्यों को अंजाम देने के लिए कई बड़े फेैसले भी लिए। जिनको किसी परिचय की जरूरत नहीं।
Pathetic condition of minister's bungalow & we hv to still depend on govt agencies, time to look beyond them & bring competition/quality pic.twitter.com/8cJ5ZCiChl
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) August 28, 2017
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)