दर्शकों को मदहोश कर रहा खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का हॉट और रोमांस से भरा गाना ‘बज जाइ छागल’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में एक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के एक गाने का वीडियो यूट्यूब पर इन दिनों खूब देखा जा रहा है। यूट्यूब पर भोजपुरी सॉन्ग ‘बज जाइ छागल’ (Baj Jaai Chhagal) के वीडियो को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

खेसारी और अक्षरा की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर

सुपरस्टर खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने हमेशा सराहा है।

भोजपुरी

जबरदस्त नजर आ रही है केमिस्ट्री

खेसारी लाल यादव के पुराने गाने अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है।

इस गाने को बार-बार देख रहे हैं लोग

लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं। यह गाना खेसारी स्टारर फिल्म मैं हूं होरी नंबर 1 का है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है।

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का यह भोजपुरी गाना ‘बज जाइ छागल’ (Baj Jaai Chhagal) का वीडियो।

यह भी पढ़ें: ‘दरार-2’ में काजल राघवानी और अंजना सिंह के साथ रोमांस करेंगे अनिल सम्राट

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर धूम मचा रहा है भोजपुरी गाने ‘उड़नबाज चिरई’ का वीडियो

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर धूम मचा रहा खेसारी लाल का गाना ‘गोरी पड़ जाई महंगा उठावल लखनऊआ लहंगा’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)