वाराणसी के ब्वायज हास्टल में मृत मिला अस्पताल का कर्मचारी,
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोहल्ले के ब्वायज हास्टल के कमरे में मंगलवार की सुबह आशुतोष राय नामक युवक की संदिग्ध हालात में चौकी पर औंधेमुह पड़ी लाश मिली। उसका शरीर काला पड़ गया था। इससे उसके जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रदेश किया। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आशुतोष मूलरूप से मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के नवगरहा बेला का निवासी था और लंका के एक निजी अस्पताल में कर्मचारी था। पुलिस को उसके कमरे से सिगरेट और शराब की बोतलें मिली हैं। शव करीब 24 घंटा पुराना लग रहा था।
Also Read : दुकान से लौट रहे मासूम की सीवर में गिरने से मौत, हंगामा
आशुतोष रहता भगवानपुर में था और परिवार को बताता था चेन्नई
पुलिस के अनुसार आशुतोष भगवानपुर के हास्टल में रहकर निजी अस्पताल में काम करता था। पुलिस के अनुसार वह रहता तो भगवानपुर में था लेकिन परिवार को बताता था कि वह चेन्नई रहता है। मंगलवार की सुबह उसके कमरे का दरवजा नही खुला तो आसपास के युवकों को संदेह हुआ। काफी आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नही हुई तो खिड़की से झांककर देखा। उसकी लाख चौकी पर औंधेमुंह पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल के जरिए परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो जंसा थाना क्षेत्र के खेवली गांव निवासी उसके मामा अशोक कुमार सिंह से बात हुई। उधर, पुलिस ने चुनार थाने पर सम्पर्क कर स्थानीय पुलिस को आशुतोष के घर भेजा। इधर, कुछ देर बाद मामा पहुंच गये। पुलिस ने मामा की तहरीर पर पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।