वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर, पांच की मौत

महाकुंभ स्नाान के लिए जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की क्रूजर कार खड़े ट्रक में टकरा गई. यह भीषण सडक हादसा शुक्रवार की सुबह वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर मिर्जामुराद के पास हुआ. हादसे में दंपती समेत पांच लोगों के मौत की खबर है.

जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कर्नाटक के 10 श्रद्धालु क्रूजर से प्रयागराज संगम स्ना1न करने जा रहे थे. इस बीच मिर्जामुराद के पास क्रूजर खडे ट्रक में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्तय हो गई. वही, एक महिला का सिर कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

कार में फंसे रहे शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलवाया. हादसे में संतोष कुमार पुत्र गोइंद्राव, सुनीता पत्नी संतोष कुमार, गणेश पुत्र संतोष और शिव कुमार पुत्र संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्यग की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते् में मौत हो गई. जबकि ड्राइवर सहित 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कविता पुत्री सुरेश चंद्र, अनीता पुत्री सुरेशचंद्र, लीलावती पत्नी गोइंद्राव, साईनाथ पुत्र शीरू, भगवंत पुत्र नंदकुमार, सुलोचना पत्नी चंद्रकांत के साथ ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल पहुंचे. घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद उन्होंने सड़क किनारे ट्रकों के खड़े होने पर तत्काल रोक लगाने की बात कही.

मालवाह पलटने से एक महिला की मौत, 22 घायल

रामनगर थाना अंतर्गत टेंगरा मोड़ के पास श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रहा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया गया.

ALSO READ : न्यू इंडिया बैंक के ग्राहकों को राहत, आपात स्थिति में निकाल सकेंगे पैसे

औरंगाबाद (बिहार) के माली थाना क्षेत्र के रघुबीधा गांव निवासी स्व. विश्वेश्वर चौहान की 60 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी गांव के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए निकली थीं. मालवाहक के ढाले में बांस-बल्ली लगाकर इसे डबल डेकर बना दिया गया था. नीचे और ऊपर दोनों हिस्से में लोग सो रहे थे. टेंगरा मोड़ के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. मालवाहक में सवार सभी घायल हो गए. एंबुलेंस से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां तेतरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया.

ALSO READ : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, सीएम रेखा ने बुलाई बड़ी बैठक

रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह घटना के वक्त हाईवे पर ही मौजूद थे. सूचना मिलते ही उस लेन पर आवागमन रोक दिया गया. घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही पलटे मालवाहक को हटवाकर यातायात बहाल कराया.