Horoscope 25 October 2023: इन राशि के जातकों नौकरी, जॉब में बॉस से शाबाशी, पढे आज का राशिफल

0

मेष राशि

मेष राशि के लिए दिन मिला जुला रहेगा.  इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. लवमेट के साथ चले आ रहे मतभेद दूर हो सकते हैं.बिजनेस में आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. ऑफिस में आप किसी बड़ी परेशानी में भी फस सकते हैं. संतान की तरफ से निश्चिंत रहेंगे

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले आज अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। दिन की शुरुआत से ही आपको स्वास्थ्य में गिरावट का अनुभव होगा, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण आप इसे नजरअंदाज कर देंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिले-जुला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। छात्रों की एकाग्रता में वृद्धि होगी और पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा।

कर्क राशि

इन जातकों के लिए दिन सही रहेगा. शाम को परिवार के साथ बाहर घूमने जाएंगे. लव लाइफ ठीक रहेगी. परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें, समस्या परेशान कर सकती है. लोहे के व्यापार करने वाले जातकों को लाभ मिल सकता है. नौकरी ठीक रहेगी, शाम को थकान हो सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले आज पूरे दिन मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आज आपका स्वभाव आपके संपर्क में आने वालों को आश्चर्यचकित कर देगा। अपना हित साधने के लिए किसी की चापलूसी करने से परहेज नहीं करेंगे।

कन्या राशि

इन जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. ऑफिस में किसी बात को लेकर थोड़ा सा तनाव भी हो सकता है. आज परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, चोट लग सकती है. अटका पैसा मिल सकता है.

तुला राशि

तुला जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. घर पर किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है.  कोई नया वाहन खरीदने की सोच सकते हैं.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन पिछले कुछ दिनों की तुलना में राहत देगा। दिन की शुरुआत घर में धार्मिक कार्यों से होगी और आध्यात्मिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, कामकाज में मन लगेगा।

धनु राशि

इन जातकों के लिए दिन मध्यम  रहेगा. कामकाज ठीक रहेगा, दोपहर बाद मुनाफा हो सकता है.  आज घर मे खर्चें ज्यादा होंगे जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.  आपके परिवार से या अपने जीवन से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. परिवार के सदस्यों का विशेष ध्यान रखें.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। मन में बड़ी-बड़ी योजनाएं बनेंगी लेकिन सहयोग और धन की कमी के कारण उन्हें साकार नहीं कर पाएंगे। पैसों से जुड़ी परेशानियां आज मुख्य रूप से दैनिक जीवन को प्रभावित करेंगी, आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन जरूरत की तुलना में नगण्य रहेगा।

कुंभ राशि

इन जातकों के लिए दिन तनाव भरा रह सकता है. बिजनेस बढ़िया रहेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है. इसलिए गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें.  सेहत नरम रहेगी, ध्यान रखें. छात्रों के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि वाले आज एक लक्ष्य बनाकर काम करें, तभी सफलता निश्चित मिलेगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के सदस्य एक-दूसरे के काम में साथ देंगे, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More