Agnipath Protest: गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निवीरों के लिए किया 10 फीसदी की छूट का ऐलान

0

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के कई हिस्सों में आगजनी और पथराव हुए हैं. इस दौरान गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से गृह मंत्रालय ने बताया कि अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

Agneepath scheme protests: Students vandalise, set train ablaze in Bihar-  WATCH | India News | Zee News

गृह मंत्रालय ने दो ट्वीट किये हैं. पहले ट्वीट में लिखा गया कि ‘गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.’

वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी.’

बता दें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है. कहीं ट्रेनें फूंकी जा रहीं हैं, तो कहीं पुलिस चौकी. सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की जा रही है. अब तक 15 राज्यों से इस तरह की घटनाओं की खबर आ चुकी हैं. दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसमें एक प्रदर्शनकारी युवक बताया जा रहा है.

Violent protests continue across nation against 'Agneepath' scheme

वहीं, बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी, इससे ट्रेन सवार एक यात्री की दम घुटने से मौत हो गई. यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जिलों में बवाल हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More