शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए शुरु होगा वेब पोर्टल, गृहमंत्री करेंगे लांच
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 9 अप्रैल को देश के वीर जवानों के सम्मान में एक वेब पोर्टल और एप ‘भारत के वीर’ को लांच करने वाले हैं। इस वेब-पोर्टल के जरिए उन सैनिकों के परिवारों को सहायता राशि आप दे सकते हैं जो देश के लिए अपने प्राणों को निछावर कर दिए हैं।
पोर्टल के लांचिंग के मौके पर राज्य गृहमंत्री किरेन रिजिजू और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मौजूद रहेंगे। बता दें कि अक्षय ने हाल ही में सुकमा में शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये दान किये थे। इनमें सीआरपीएफ के उन 12 जवान के परिजन थे, जो 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। इस एप से दान की सहायता राशि शहीद सैनिक के परिवार वालों के खाते में क्रेडिट हो जाएगी।
यह वेबसाइट तकनीकी रूप से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा समर्थित है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। किसी भी सैनिक के परिवार को अधिकतम 15 लाख की राशि सहायता में दी जा सकती है। किसी भी सैनिक के परिवार को 15 लाख से ज़्यादा दान राशि मिलने की सूरत में ये डोनर को सूचित कर देगी।
Also read : मौत के मुंह से निकलकर किया कुछ ऐसा बन गए अफ्रीका के ‘यंगेस्ट बिलिनेअर’
इस तरह राशि किसी अन्य सैनिक के परिवार के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।भारत के वीर” कॉर्पस के प्रख्यात प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों द्वारा बनाई गई एक समिति द्वारा प्रबंधित किया जाएगा, जो आवश्यकता के आधार पर बहादुर परिवार के लिए समान रूप से निधि का भुगतान करने का निर्णय करेगा।