नक्सलियों से निपटने के लिए राजनाथ ने सुझाए समाधान
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल पीड़ित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। जिसमें इस समस्या से निपटने के लिए आठ सूत्रीय’समाधान सुझाते हुए नक्सल प्रभावित राज्य सरकारों से इसे ‘लक्ष्य की एकता’ के रूप में स्वीकार कर लागू करने का अनुरोध किया है।
Also read: प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच से कम होकर 56 मिलीमीटर हो गया : कांग्रेस
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद के सफाए के लिए आक्रामक नीति तैयार का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने नक्सलियों के वित्तीय स्रोतों को पूरी तरह बंद करने की जरूरत पर बल दिया है। गृहमंत्री ने नक्सली हिंसा से निपटने के लिए एकीकृत कमान बनाने का भी प्रस्ताव किया है।
राजनाथ सिंह ने यह बात नक्सलियों से निपटने के लिए समग्र एवं समन्वित नीति तैयार करने के लिए प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की नई दिल्ली में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो सप्ताह पहले हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत की पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित की गई थी। इसमें दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था।
नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में गृह मंत्री ने कहा कि समाधान सिद्धांत के तहत कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण, कारगर खुफियातंत्र, कार्ययोजना के मानक, कारगर प्रोद्यौगिकी, प्रत्येक रणनीति की कार्ययोजना और नक्सलियों के वित्तपोषण को विफल करने की रणनीति को शामिल करने की जरूरत है।