राजनाथ: जवान के साथ हुई बर्बरता का ले लिया है बदला.. मैं बताऊंगा नहीं…
पाकिस्तान की सीमा से घुसकर उन्हें सबक सिखाने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर एक और बड़ी खबर आई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी टार्गेट्स पर एक और बड़े हमले के संकेत दिए हैं। इस बात की पुष्टि बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने भी की है।
दो-तीन दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा..
बता दें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह ने कहा, ‘बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की बदसलूकी की, उसे शायद आपने देखा होगा। इसके मद्देनजर सीमा पर कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। हुआ है, ठीक ठाक हुआ है। विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक हुआ है। दो-तीन दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है
गृहमंत्री ने कहा, ‘ मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कहा था पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना, लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना।
गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर स्थित सांबा जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नरेंद्र सिंह की हत्या के संदर्भ में टिप्पणी की। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है।
शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने भी कहा, ‘बी एस एफ ने बहुत कड़ी और मुंहतोड़ कार्रवाई की है दूसरे पक्ष को हमेशा के मुकाबले कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है. हम दोबारा भी यह करेंगे।
तीस सितंबर को रिटायर होने जा रहे शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई में मारे गए थे। महानिदेशक ने कहा कि जवान के सीने में तीन गोलियां मारी गईं, उन्हें बाड़ के दूसरी तरफ खींचकर ले जाया गया, उनके पैर बांध दिए गए और गला रेत दिया गया। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)