… तो समझो ‘गई भैंस पानी में’
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला (attacked) बोला। गृहमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के गठबंदन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टियां ये अविश्वास प्रस्ताव लेकर आईं हैं और जिस गठबंधन की चर्चा हो रही है उसके नेता की अगर बात हो तो ‘गई भैंस पानी में’ जैसे हालात हो जाएंगे।
लोगों ने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया
अविश्वास प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस नेता पर पूरे देश का विश्वास है, जिस देश के प्रधानमंत्री की अपील पर ‘give it up’स्कीम के अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों ने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया, हम उस नेता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने बैठे हैं।
Also Read : यूपी के अफसरों को मिलेगा पूर्व मुख्यमंत्रियों का बड़ा बंगला
इसके साथ ही गृहमंत्री ने सरकार की चार साल की उपलब्धियां भी गिनाई।विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले दलों पर जनता का विश्वास कितना है इसका अंदाजा बेहद आसानी से लगाया जा सकता है।
‘गई भैंस पानी में’ जैसे हालात हो जाएंगे
कई दलों ने मिलकर हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की है लेकिन मैं जानता हूं जो दल ये अविश्वास लाने वाले दलों का एक दूसरे पर विश्वास नहीं है। बहुत सी राजनीति पार्टियों के गठबंधन की चर्चा हो रही है लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस गठबंधन में नेतृत्व की चर्चा हो जाए तो ‘गई भैंस पानी में’ जैसे हालात हो जाएंगे।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)