गृह विभाग ने इन IPS अफसरों का किया तबादला, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
कोरोना संकट के बीच पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है।
गृह मंत्रालय ने जारी किये तबादले का आदेश
इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने 13 आइपीएस अफसरों का तबादले का आदेश जारी किया है। इनमें से कई दिल्ली पुलिस में तैनात हैं, जिनमें कुछ को दिल्ली से बाहर भेज दिया गया है तो कुछ को एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात कुछ आइपीएस अफसरों की दिल्ली वापसी हुई है।
इन अफसरों का हुआ तबादला…
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, नार्दन रेंज में तैनात जवाइंट कमिश्नर मनीष अग्रवाल को ट्रैफिक भेजा गया है और उनके स्थान पर पुडुचेरी में आइजी के पद पर तैनात एसएस यादव को नियुक्त किया गया है। दादर नगर हवेली व दमन दीव में तैनात आइपीएस ऋषिपाल को दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रेनिंग लगाया गया। लक्षद्वीप में तैनात आइपीएस शिवेश सिंह को एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा आइपीएस देवेंद्र आर्या को डीसीपी सिक्योरिटी तैनात किया गया है। दक्षिण-पश्चिम जिले में एडिशनल डीसीपी वन तैनात आइपीएस इंगित प्रताप सिंह को डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जिला के पद पर तैनाती दी गयी है। अंडमान एंड निकोबार में तैनात आइपीएस उषा रंगरानी को डीसीपी पीसीआर, डीसीपी ट्रैफिक उर्वीजा गोयल को डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा भेजा गया है।
अरुणाचल प्रदेश में तैनात आइपीएस संजय कुमार सेन को एडिशनल डीसीपी शाहदरा नियुक्ति दी गई है। अरुणाचल प्रदेश में तैनात आइपीएस गौरी इकबाल सिंह सिद्दू को उत्तर-पश्चिम जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। अरुणाचल प्रदेश में तैनात आइपीएस विकास कुमार को डीसीपी पहली बटालियन भेजा गया है। अरुणाचल प्रदेश में ही तैनात आइपीएस प्रशांत प्रिय गौतम को डीसीपी ट्रैफिक व मिजोरम में तैनात आइपीएस अमित गोयल को एडिशनल डीसीपी दक्षिण-पश्चिम लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने बाढ़ प्रभावित 19 जिलों के किसानों को किया 113.21 करोड़ का भुगतान
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग से वांटेड घोषित किये गये ये दो IPS अफसर, तलाश में जुटी कई टीमें; जानें पूरा मामला…
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले IPS अफसरों का तबादला, मुख्यमंत्री ने दिये SP को हटाने के निर्देश