हॉलीवुड स्टार जेम्स अर्ल जोन्स ने तोड़ा दम, 93 वर्ष में ली अंतिम सांस…
हॉलीवुड से आज एक दुखद खबर सामने आ रही है,जिसमें हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जेम्स अर्ल जोन्स का निधन हो गया है. 93 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.उनके निधन की जानकारी उनके एजेंट बैरी मैकफर्सन द्वारा दी गई है. यह जानकारी साझा करते हुए बैरी ने कहा है कि बीते सोमवार की सुबह न्यूयॉर्क के हडसन वैली में जेम्स अर्ल का निधन हो गया था. हालांकि, उनके निधन की वजह अभी तक सामने नही आई है. जोन्स का हॉलीवुड कैरियर काफी लंबा होने के साथ-साथ काफी शानदार भी रहा है.
साल 1965 में वह एक मात्र अफ्रीकी-अमेरिकी एक्टर थे, जिन्होंने ‘ऐज द वर्ल्ड टर्न्स’ के साथ डे टाइम टीवी पर पहचान बनाई थी. उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई अवॉर्ड्स जीते. इसमें एक ग्रैमी, एक नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स, एक कैनेडी सेंटर ऑनर्स, दो एमी, एक गोल्डन ग्लोब और दो टोनी अवॉर्ड शामिल हैं. वहीं साल 2022 में उनके सम्मान में एक ब्रॉडवे थिएटर का नाम भी बदल दिया गया था. जोन्स को बचपन में हकलाने और नस्लीय भेदभाव की जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद भी वे एक कामयाब एक्टर बनने में सफल रहें.
सोशल मीडिया दी गई श्रद्धांजलि
जोन्स ने खुद को एक उत्कृष्ट कलाकार के रूप में सिद्ध किया. वह ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’, ‘द ग्रेट व्हाइट होप’ और ‘रूट्स: द नेक्स्ट जेनरेशन’ में काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रशंसकों को उनके निधन की खबर गहरा आघात पहुंचा है, जिसकी वजह से हर कोई सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहा है. उन्होंने स्टार वार्स में डार्थ वाडर और डिज्नी की द लायन किंग में मुफासा के किरदार में भी अपनी आवाज दी थी.
एक्टिंग के साथ आवाज ने भी दिलाई पहचान
इसके अलावा, वो जोन्स की आवाज हैं जो CNN के प्रसिद्ध शो “दिस इज CNN” में सुनाई देती हैं. उन्होंने ‘ग्रेट अमेरिकन डॉक्यूमेंट्स’ का जिक्र करके 1977 में ग्रैमी अवॉर्ड भी जीता था. जेम्स अर्ल जोन्स का जन्म 17 जनवरी 1931 को अर्काबुटला, मिसिसिपी में हुआ था, लेकिन बचपन में वह मिशिगन चले गए. उन्होंने वहां एक सपोर्टिव शिक्षक की मदद से अपनी हकलाने की समस्या पर काफी हद तक काम किया और इसे नियंत्रित कर लिया था. इसके बाद उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय में ड्रामा की पढ़ाई की थी.
जोन्स ने किए थे दो विवाह
सेना में सेवा करने के बाद वे अपने एक्टिंग करियर को विकसित करने के लिए न्यूयॉर्क चले गए. साल 1970 में उन्होंने ब्रॉडवे के शो ‘द ग्रेट व्हाइट होप’ में जैक जॉनसन का किरदार निभाया था. जैक जॉनसन पहले अफ्रीकी-अमेरिकी हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन थे. उनके इस रोल ने बहुत नाम कमाया और ऑस्कर के लिए नामांकित किया, जिससे वे एक जाने-माने एक्टर बन गए. जोन्स ने दो बार विवाह किया. उनकी पहली पत्नी जूलिएन मैरी हेंड्रिक्स थीं.
Also Read: रणवीर के घर गूंजी किलकारी…, दीपिका के घर आई नन्हीं परी…
जूलिएन के साथ उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और तलाक हो गया. इसके बाद साल 1982 में उन्होंने सेसिलिया हार्ट से शादी कर ली थी, जो ‘पेरिस’ में अपने किरदार के लिए काफी लोकप्रिय थीं. साल 2016 में सेसिलिया का निधन हो गया. आपको बता दें कि जोन्स और सेसिलिया का एक बेटा भी है, जिसका नाम फ्लिन अर्ल है. उसका जन्म साल 1983 में हुआ था. वहीं साल 2022 में जोन्स की शानदार यात्रा की सराहना करते हुए एक ब्रॉडवे थिएटर को उनके नाम पर रखा गया था. उनकी एक्टिंग और कल्चर पर उनका प्रभाव आज भी याद किया जाता है और उनकी तारीफ होती रहती है.